इस देश में किडनैप कर लाई जाती है हर 5वीं दुल्हन, 'परंपरा' पर UN भी चिंतित
AajTak
किर्गिस्तान में एक महिला को जबरन शादी करने के लिए किडनैप किया गया और फिर कुछ दिनों बाद इस महिला की लाश एक गाड़ी में मिली. इस घटना के बाद से ही इस देश में इस 'परंपरा' को लेकर विरोध तेज होने लगे हैं.
किर्गिस्तान में एक महिला को जबरन शादी करने के लिए किडनैप किया गया और फिर कुछ दिनों बाद इस महिला की लाश एक गाड़ी में मिली. इस घटना के बाद से ही इस देश में इस 'परंपरा' को लेकर प्रोटेस्ट्स तेज होने लगे हैं. (किर्गिस्तान में प्रदर्शन/रॉयटर्स) 27 साल की एजादा केनेतबेकोवा को तीन लोग जबरदस्ती अपनी कार में ले जा रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से एक शख्स इस महिला से शादी करना चाहता था इसलिए वे उसे किडनैप कर रहे थे. इस महिला की किडनैपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (किर्गिस्तान में प्रदर्शन/रॉयटर्स) हालांकि वीडियो ट्रेंड होने के बाद भी पुलिस इस कार को ट्रैक नहीं कर पाई और कुछ दिन बाद इस महिला की बॉडी एक दूसरी कार में मिली. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में एक गड़रिए को ये कार मिली और उसने पुलिस को सूचना दी.(किर्गिस्तान में प्रदर्शन/रॉयटर्स)More Related News