
इस दिन रिलीज होगा Brahmastra Part One: Shiva का ट्रेलर, रणबीर बोले- 'खेल अब शुरू'
AajTak
अयान मुखर्जी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. टीजर में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर 'शिवा' बनकर किस तरह पूरे ब्रह्माण को बुरी शक्तियों से बचाते हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा' का ट्रेलर रिलीज होने के लिए तैयार है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार को 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा' का छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी का फर्स्ट लुक सामने आया है. फैन्स इसे देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा.
टीजर हुआ रिलीज अयान मुखर्जी के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अगले साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. टीजर में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर 'शिवा' बनकर किस तरह पूरे ब्रह्माण को बुरी शक्तियों से बचाते हैं. आलिया भट्ट का भी काफी इंटेंस लुक नजर आ रहा है. वहीं, मौनी रॉय अपने अद्भुत अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म में रणबीर का अब तक का सबसे अलग अवतार नजर आने वाला है. मोशन पोस्टर के वीडियो में इस सुपरनैचुरल साई-फाई मूवी की झलक दिखाई गई है.
रणबीर कपूर इस फिल्म में बेहद ही अलग अवतार में नजर आएंगे. उनके लुक में कोई बदलाव नहीं है पर 'शिवा' के जिस रोल को एक्टर निभा रहे हैं, वह कोई आम इंसान नहीं है. हाथ में त्रिशूल और आंखों में ज्वाला लिए रणबीर 'शिवा' के रोल में बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें रणबीर कपूर बैकग्राउंड में कहते नजर आए, 'अब खेल शुरू'.
आने वाला है Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर, Shiva के किरदार से रूबरू होंगे फैंस
'ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा' फिल्म को रिलीज होने में 100 दिन बचे हैं. सुपरस्टार रणबीर कपूर, लेजेंड्री एसएस राजामौली और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की घोषणा की है. यह 15 जून को रिलीज होने वाला है. इस समय तीनों ही विशाखापट्टनम में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. जहां सभी का ग्रैंड वेलकम हुआ है. 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. इसका बजट 300 करोड़ के करीब का बताया जा रहा है. फिल्म में रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ काम कर रहे हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.