
इस दिन रिलीज होगा सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का 'अधूरा' गाना, पोस्टर देख भर आएंगी आंखें
Zee News
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का आखिरी गाना 'अधूरा' (Adhura) जल्द ही रिलीज होने वाला है.
नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को इस दुनिया से विदा हुए वक्त हो गया लेकिन फैंस आज भी इस सच को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं को उनका चहेता एक्टर अब उनके बीच नहीं रहा. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की दोस्ती शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से हुई थी. दोनों की केमिस्ट्री कुछ ऐसी थी कि फैंस हमेशा उन्हें साथ देखने के लिए बेचैन रहते थे. He was a star and will be forever.. The love of millions of hearts will shine bright forever. our unfinished song.. hai par phir bhi poora rahega.. ka yeh aakhri gaana, har fan ki khwahish, hamesha ke liye humare dilon mein zinda rahega.
टूट गई सिडनाज की जोड़ी बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और तब से लेकर हमेशा दोनों एक दूसरे के साथ रहे. फैंस ने दोनों को सिडनाज (Sidnaaz) टैग दिया था और चाहते थे कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएं. ऐसा हो पाता उससे पहले ही सिड हमें छोड़कर चला गया. अब जल्द ही दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर से देखने को मिलेगी. — Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal)