'इस गलती की तो माफी नहीं...' शख्स ने चूहे को गिनाए सारे गुनाह, फिर यूं लिया बदला- VIDEO
AajTak
शख्स ने वीडियो में कहा कि चूहे ने उसका काफी नुकसान कर दिया है. जिससे वो परेशान हो चुका था. और आखिर में उसने चूहे से इसका बदला भी लिया. इसके लिए एक कुत्ते की मदद ली गई.
आपने दो इंसानों के बीच की लड़ाई देखी होगी. लेकिन क्या कभी एक इंसान और चूहे के बीच का झगड़ा देखा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अमूमन चूहे काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ये न केवल तार वगैरह काट देते हैं बल्कि पेपर और कपड़े भी कुतर देते हैं. कुछ ऐसा ही इस शख्स के साथ हुआ. चूहे ने उसका काफी नुकसान कर दिया. जिससे वो परेशान हो चुका था. और आखिर में उसने चूहे से इसका बदला भी लिया. इसके लिए एक कुत्ते की मदद ली गई.
वीडियो में शख्स को बोलते हुए सुना जा सकता है, 'तू कपड़े काट देता है, घर की वायरिंग काट देता है, तूने वो सब किया. मैंने तुझे माफ कर दिया. तूने पड़ोस में एक लड़के का अंगूठा काट दिया, मैंने तुझे माफ कर दिया. लेकिन अब तूने बाइक में घुसकर गलती कर दी. तुझे दो मौके दिए थे. पहले तूने बाइक के सारे डॉक्यूमेंट खराब कर दिए थे. फिर तूने बाइक का एयर फिल्टर खराब किया. जो मैंने 7 हजार रुपये का नया डलवाया है. वो तूने खराब कर दिया, मैंने फिर भी माफ कर दिया. लेकिन अब दया का लोन खत्म हो गया है. अब तेरा फैसला अपना एक बीडू आ रहा है, वो करेगा. तूने बाइक की वाइरिंग काट दी है. अपना बीडू नाइट शिफ्ट में था. अब इसे ओवरटाइम देना पड़ेगा.'
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अन्य शख्स फिर बाइक को ठोककर उसमें मौजूद चूहे को निकालता है. जिसे कुत्ता पकड़ लेता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर गया है. इसे अभी तक 4.20 लाख लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 6.7 लाइक मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.