
इस कंपनी में अब दूसरे राउंड की छंटनी, लिस्ट तैयार... 4000 लोगों की जाने वाली है नौकरी!
AajTak
Disney Layoffs Second Round: एक अक्टूबर 2022 तक वॉल्ट डिज्नी में कुल 2,20,000 कर्मचारी काम कर रहे थे. कंपनी ने पहले राउंड की Layoff के दौरान बीते 27 मार्च को बीजिंग कार्यालय (Disney Beijing Office) से कई कर्मचारियों को निकाला था. अब दूसरे राउंड की छंटनी शुरू हो गई है.
मंदी (Recession) के साये के बीच अमेरिकी टेक एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. कंपनी ने अपने दूसरे राउंड की छंटनी (Layoff Second Round) शुरू कर दी है. इसके तहत हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. अमेरिकी कंपनी ने फरवरी 2023 में कंपनी से 7 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालने का ऐलान किया था. रिपोर्ट की मानें तो दूसरे राउंड की छंटनी में डिज्नी 4,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
इंटरनल मेमो में बताई छंटनी की वजह दूसरे राउंड की छंटनी का असर अमेरिकी टेक एंड एंटरटेनमेंट फर्म Disney की कई कंपनियों में नजर आएगा. जब फरवरी में कंपनी ने 7 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालने का ऐलान किया था, तो कहा गया था कि ये छंटनी लगभग 5.5 अरब डॉलर की लागत बचाएगी. अब एक बार फिर छंटनी के संबंध में डिज्नी एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन एलन बर्गमैन और डाना वॉल्डन ने इंटरनल मेमो भेजा है. इसमें कहा गया है कि कंपनी की सीनियर लीडरशिप भविष्य की कंपनी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. कंपनी की पहली कोशिश यही है कि ये तेजी से चलने के बजाय सही रास्ते पर चला जाए.
अक्टूबर 2022 तक इतना था कार्यबल कर्मचारियों को भेजे गए इंटरनल मेमो (Internal Memo) में आगे कहा गया कि ये समय काफी उतार-चढ़ाव से भरा है. धैर्य रखने के लिए कर्मचारियों का शुक्रिया. गौरतलब है कि कंपनी ने पहले राउंड की Layoff के दौरान बीते 27 मार्च को बीजिंग कार्यालय (Disney Beijing Office) से कई कर्मचारियों को निकाला था और दूसरे राउंड की छंटनी में 4,000 लोगों पर तलवार लटक रही है. बता दें एक अक्टूबर 2022 तक वॉल्ट डिज्नी में कुल 2,20,000 कर्मचारी काम कर रहे थे.
न्यूयॉर्क से स्पेन तक होगा असर डिज्नी में नई छंटनी से कंपनी के कई डिविजन में काम करने वाले कर्मचारी प्रभावित होंगे. इनमें डिज्नी इंटरटेनमेंट (Disney Entertainment) और ईएसपीएन (ESPN), डिज्नी पार्क (Disney Park), एक्सप्रीएंसेज और प्रोडक्ट शामिल हैं. इससे न्यू यॉर्क, कैलिफोर्निया, स्पेन समेत अन्य कार्यालयों पर कार्यरत कर्मचारियों को निकाले जाने की तैयारी है. बिजनेस टुडे पर छपी सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ESPN से 100 कर्मचारियों को बाहर निकालने का फरमान सुनाया है.
अलग-अलग सेगमेंट पर पड़ेगा असर डिज्नी एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन एलन बर्गमैन और डाना वाल्डेन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कंपनी के कई अन्य क्षेत्रों में सूचनाएं जारी रहेंगी. उन्होंने यह भी नोट किया कि छंटनी में अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट से लोगों को निकाला जाएगा. कई बिजनेस में पुनर्गठन अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगा, जिसके गर्मियों से पहले और अधिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. हालांकि, पार्क और रिसॉर्ट में घंटों के हिसाब से काम करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स पर छंटनी का असर होने की उम्मीद नहीं है.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.