इस कंपनी ने निकाला Diwali Bonanza Offer, रिचार्ज करने पर मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स
AajTak
BSNL Diwali Bonanza Offer: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह ही टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने दिवाली ऑफर्स का ऐलान करना शुरू कर दिया है. Jio के बाद अब BSNL ने दिवाली बोनान्जा ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ एडिशनल डेटा मिलेगा. कंपनी तीन प्लान्स के साथ ये ऑफर दे रही है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.
BSNL ने दिवाली ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. कंपनी स्पेशल डेटा ऑफर दे रही है. कंपनी ने 251 रुपये के रिचार्ज प्लान को एडिशनल डेटा ऑफर पेश किया है. इसके अलावा कंपनी दूसरे रिचार्ज ऑप्शन पर भी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है.
दिवाली आने वाली है और टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने ऑफर्स रिलीज करना शुरू कर दिए हैं. इसके तहत कंपनी अपने विभिन्न रिचार्ज ऑप्शन्स पर एडिशनल डेटा ऑफर कर रही है. इसकी मदद से आप अपने चाहने वालों से आसानी से कनेक्ट रह सकते हैं.
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इन ऑफर्स की जानकारी दी है. कंपनी ने Diwali Bonanza ऑफर का ऐलान किया है. बता दें कि इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा, जब यूजर्स BSNL Self-care ऐप या पोर्टल की मदद से रिचार्ज करेंगे.
ये भी पढ़ें- BSNL 4G की नई तारीख, क्या इस साल भी नहीं लॉन्च होगी सर्विस? आखिर कब तक इंतजार करें कंज्यूमर्स
251 रुपये के रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 3GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. ये प्लान 70GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान में कंपनी Zing का एक्सेस भी देती है. इस प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके बाद रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाला एडिशनल डेटा एक्सपायर हो जाता है.
इसके अलावा कंपनी 299 रुपये के प्लान पर ऑफर दे रही है. इस प्लान के साथ भी कंपनी 3GB एडिशनल डेटा ऑफर कर रही है. एडिशनल डेटा को यूजर्स BSNL Self-care ऐप यूज करके ही अनलॉक कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का एक्सेस 30 दिनों के लिए मिलता है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.