
इस एजेंसी ने भारत को लेकर लगाया बड़ा अनुमान, बताया बजट से कैसे दौड़ेगी देश की इकोनॉमी!
AajTak
NCAER के मुताबिक स्थिर खपत और लगातार सुधरती निवेश डिमांड से 2023-24 में विकास दर 8.2 फीसदी रही थी. NCAER का कहना है कि बेहतर मानसून, सामान्य होते वैश्विक हालात से अर्थव्यवस्था में मजबूती जारी रहने का अनुमान है.
सामान्य मानसून और राजनीतिक स्थिरता के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 2024-25 में 7 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान NCAER ने जताया है. आर्थिक थिंक टैंक नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के मुताबिक मौजूदा कारोबारी साल में देश का ग्रोथ रेट 7 से साढ़े 7 फीसदी रह सकता है.
NCAER के मुताबिक स्थिर खपत और लगातार सुधरती निवेश डिमांड से 2023-24 में विकास दर 8.2 फीसदी रही थी. NCAER का कहना है कि बेहतर मानसून, सामान्य होते वैश्विक हालात से अर्थव्यवस्था में मजबूती जारी रहने का अनुमान है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा
केंद्रीय बजट को उम्मीदों के मुताबिक बताते हुए कहा गया है कि बजट में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 4.9 फीसदी और कैपिटल एक्सपेंडीचर को GDP के 2.4 परसेंट पर रखा गया है. बजट को लेकर कारोबार जगत को कोई बड़ी शिकायत नहीं है. लेकिन उनका कहना है कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए इंडेक्सेशन का फायदा जारी रखना चाहिए.
वहीं हेल्थ सेक्टर ने भी बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे देश में हेल्थ से जुड़े इक्विपमेंट्स का प्रॉडक्शन बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही स्किल मैनपावर तैयार करने में भी मदद मिलेगी.
बढ़ गया बिजनेस कॉन्फिडेंस!

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!