
इस एक्ट्रेस पर फोटो खिंचवाते समय हुआ हमला, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
Zee News
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिगांगना के ऊपर हमला हुआ है लेकिन इस हमले को देख आपकी हंसी छूट जाएगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी (Digangana Suryavanshi) के ऊपर हमला हुआ है लेकिन आप ये हमला देख अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. दिगांगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिगांगना (Digangana Suryavanshi) एक खूबसूरत से मोर के पास खड़ी दिख रही हैं. इसमें वह मोर की तरफ देखती हुई धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रही हैं, इसी दौरान अचानक मोर उड़कर उनकी तरफ आया और उन हमला कर दिया. अचानक हुए इस अटैक के कारण दिगांगना काफी डर जाती है और जोर से चिल्ला पड़ती हैं.More Related News