![इसी हफ्ते लॉन्च होगा Clubhouse का Android App,यूजर्स को था लंबे समय से इंतजार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/20/828202-clubhouse11.jpg)
इसी हफ्ते लॉन्च होगा Clubhouse का Android App,यूजर्स को था लंबे समय से इंतजार
Zee News
वर्तमान में जिन App की चर्चा जोरों पर है, उनमें सबसे प्रमुख है Clubhouse. Clubhouse ने जानकारी दी है कि वह इस हफ्ते भारत में इसे लॉन्च करेगा. Clubhouse ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जापान, ब्राजील और रूस में मंगलवार को लॉन्च होगा.
नई दिल्ली: वर्तमान में जिन App की चर्चा जोरों पर है, उनमें सबसे प्रमुख है Clubhouse. Clubhouse ने जानकारी दी है कि वह इस हफ्ते भारत में इसे लॉन्च करेगा. Clubhouse ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जापान, ब्राजील और रूस में मंगलवार को लॉन्च होगा. नाईजीरिया और भारत में इसे शुक्रवार को रोलआउट किया जाएगा. पूरी दुनिया में इसे शुक्रवार की दोपहर तक उपलब्ध करा दिया जाएगा. कंपनी की तरफ से अभी तक साफ नहीं किया गया है कि जो भारत में एंड्राइड ऐप लॉन्च होगा, वो इनवाइट ओनली होगा या फिर सब के लिए होगा. Clubhouse ऐप ने Android प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन की टेस्टिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू की थी, जो केवल अमेरिका के यूजर्स तक सीमित थी. बेशक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Clubhouse ऐप आना अच्छी खबर हो लेकिन शुरू में सभी फीचर्स मिलें, ऐसा जरूरी नहीं है. ऐप के बीटा वर्जन में इन-ऐप ट्रांसलेशंस, लोकलाइजेशन, कोई टॉपिक फॉलो करने की क्षमता और क्लब क्रिएट या मैनेज करने जैसे फीचर्स नहीं मिले थे.More Related News