
इवेंट इंडिया के स्कूलों का, तस्वीर लगा दी जर्मनी के राष्ट्रपति भवन की! राजदूत ने खोली पोल
AajTak
भारत के जाने माने बोर्डिंग स्कूलों के एक मेगा ईवेंट का विज्ञापन तब चर्चा में आ गया जब देश में जर्मन राजदूत ने इसमें बड़ी गलती को हाइलाइट किया. उन्होंने बताया कि यहां बनी तस्वीर वाले स्कूल में किसी बच्चे को एडमिशन नहीं मिलने वाला क्योंकि ये स्कूल है ही नहीं.
देश के जाने माने बोर्डिंग स्कूलों के एक मेगा ईवेंट का विज्ञापन इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, अखबार में निकला ये विज्ञापन किसी अच्छी बात नहीं बल्कि एक बड़ी गलती के चलते वायरल हो रहा है. दिल्ली के एक अखबार में निकले इस विज्ञापन में स्कूली बच्चों के अभिभावकों को "भारत के प्रमुख बोर्डिंग स्कूलों की एक मेगा ईवेंट" में आमंत्रित किया गया था.
'जर्मन राष्ट्रपति का आवास है ये'
इसमें लगी तस्वीर में गड़बड़ी को भारत और भूटान में जर्मन राजदूत डॉ फिलिप एकरमैन ने हाईलाइट करके अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि विज्ञापन में दिखाई गई इमारत कोई बोर्डिंग स्कूल नहीं बल्कि बर्लिन में जर्मन राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है.
'यहां किसी बच्चे को एडमिशन नहीं मिलेगा'
उन्होंने एड की फोटो शेयर करके लिखा "प्रिय भारतीय माता-पिता - मुझे यह आज के अखबार में मिला. लेकिन यह इमारत कोई बोर्डिंग स्कूल नहीं है! यह बर्लिन में जर्मन राष्ट्रपति का आवास है. ये हमारा राष्ट्रपति भवन है. जर्मनी में भी अच्छे बोर्डिंग स्कूल हैं - लेकिन यहां, किसी भी बच्चे को प्रवेश नहीं दिया जाएगा''. इस पोस्ट के बाद से विज्ञापनदाताओं द्वारा फर्जी तस्वीर शेयर किए जाने का मज़ाक उड़ाते हुए कई लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.
'शुक्र है कि व्हाइट हाउस की तस्वीर नहीं लगाई'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!