इलेक्टोरल बॉन्ड: किसी ने 3 दलों में बांटा तो किसी ने 9 को किया खुश, क्या संकेत देते हैं चुनावी चंदे के ये पैटर्न?
AajTak
इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की लिस्ट में कई प्रमुख कॉरपोरेट्स की अनुपस्थिति और इस सूची में अपेक्षाकृत निष्क्रिय और घाटे में चल रही कंपनियों की उपस्थिति से बहुत सारे प्रश्न खड़े होते हैं.
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी नवीनतम चुनावी बॉन्ड डेटा से पता चलता है कि लगभग 1,300 संस्थाओं ने 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के बॉन्ड खरीदे, जिन्हें बाद में 23 राजनीतिक दलों के बीच वितरित किया गया. इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने इलेक्टारेल बॉन्ड के डेटा का विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि शीर्ष 20 संस्थाओं और समूहों ने 14 राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए कुल बॉन्ड में 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया. सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय जनता पार्टी, उसके बाद तृणमूल कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भुनाया.
उदाहरण के लिए, क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड जो कि रिलायंस से जुड़ी हुई कंपनी है, इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की सूची में चौथी सबसे बड़ी डोनर रही. उसने कुल 410 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा सिर्फ तीन पार्टियों को दिया. भाजपा को 375 करोड़ रुपये या 91.4 प्रतिशत का बड़ा हिस्सा मिला, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना को शेष हिस्सा मिला. इसके विपरीत, दूसरे सबसे बड़े दानकर्ता, मेघा इंजीनियरिंग और इसकी सहायक कंपनी वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन ने 9 राजनीतिक दलों को चंदा दिया.
मेघा इंजीनियरिंग बीजेपी की शीर्ष दानदाता रही. उसने कुल 1,186 करोड़ रुपये में से 664 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया. दूसरी ओर, शीर्ष इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदार फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने 1300 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने के बावजूद, अपने आवंटन का अधिकांश हिस्सा केवल चार राजनीतिक दलों तक सीमित रखा, जिसमें टीएमसी को सबसे अधिक 542 करोड़ रुपये और डीएमके को 503 करोड़ रुपये मिले.
कोलकाता स्थित एमकेजे ग्रुप और उससे जुड़ी कंपनियां कांग्रेस पार्टी के लिए शीर्ष योगदानकर्ता रहीं. समूह ने लगभग नौ पार्टियों को चंदा दिया, जिसमें भाजपा ने लगभग 350 करोड़ रुपये के साथ शीर्ष पर रही. भाजपा को 7,488 संस्थाओं ने चुनावी चंदा दिया. ममता बनर्जी की टीएमसी को 3,269 दानकर्ताओं ने चुनावी फंड दिया. कांग्रेस को 2,908 संस्थाओं से चंदा मिला, जबकि DMK को 641 संस्थाओं ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा दिया.
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, व्यक्तिगत दानदाताओं द्वारा 375 करोड़ रुपये से अधिक के बॉन्ड खरीदे गए. इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की लिस्ट में कई प्रमुख कॉरपोरेट्स की अनुपस्थिति और इस सूची में अपेक्षाकृत निष्क्रिय और घाटे में चल रही कंपनियों की उपस्थिति से बहुत सारे प्रश्न खड़े होते हैं. हैदराबाद स्थित कारोबारी पी सरथ चंद्र रेड्डी की कंपनी अरबिंदो फार्मा और उसकी सहायक कंपनी ने भारत राष्ट्र समिति को 15 करोड़ रुपये, तेलुगु देशम पार्टी को 2.5 करोड़ रुपये और भाजपा को 44.5 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जिसमें से 35 करोड़ रुपये नवंबर 2023 में आए. यह कंपनी दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.