इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दर्जनों कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 21 अप्रैल तक कैंपस बंद
AajTak
इलाहाबाद विश्विद्यालय के 30 से 40 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे दो कर्मचारियों की मौत भी हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैंपस 21 अप्रैल तक बंद किया गया.
कोविड संक्रमण के चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय 21 अप्रैल तक बंद किया गया है. इलाहाबाद विश्विद्यालय के 30 से 40 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इससे दो कर्मचारियों की मौत भी हो गई. हॉस्टल में रह रहे छात्रों को घर लौटने की हिदायत दी गई. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों को भी बंद किया गया. यूनिवर्सिटी ने यह फैसला लिया है कि कोरोना के चलते जरूरी पेपर ऑनलाइन होंगे और बाकी के एग्जाम पोस्टपोन कर दिए जाएंगे. वहीं देश के कई राज्यों छत्तीसगढ़, दिल्ली और हरियाणा में भी सभी स्कूल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते अब देश की राजधानी दिल्ली में भी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी हो गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल, सभी क्लासेज़ के लिए, अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे.More Related News