इराक: कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में धमाका, 82 लोगों की मौत
AajTak
इराक के आंतरिक कार्यभार मंत्रालय के मुताबिक राजधानी बगदाग के इब्न अल-खतीब कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में भीषण धमाका हुआ. इससे वहां उपचार करा रहे 82 मरीजों की मौत हो गई.
कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है, लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. इराक भी इससे अछूता नहीं है लेकिन वहां ऑक्सीजन को लेकर ही एक ऐसा हादसा हुआ है जिसने 82 लोगों की जान ले ली है. दरअसल वहां एक कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में हुए विस्फोट में 82 लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं इस हादसे में 110 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. इराक के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक राजधानी बगदागद के इब्न अल-खतीब कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में भीषण धमाका हुआ. इससे वहां उपचार करा रहे 82 मरीजों की मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि वहां की मीडिया और आंतरिक मंत्रालय के मंत्री ने भी की है. रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह धमाका हुआ और वहां आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इब्न अल-खतीब अस्पताल के कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ था. इराक के प्रधानमंत्री ने इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.