'इमरजेंसी' डायरेक्ट कर पछताईं कंगना, क्यों बोलीं- OTT पर रिलीज करनी चाहिए थी फिल्म
AajTak
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में 'इमरजेंसी' से रिलेटेड विवादों पर खुल कर बात की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उनसे क्या-क्या गलतियां हुई हैं. वो कहती हैं उन्हें फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा एक और बड़ी गलती फिल्म को थिएटर में रिलीज करना है.
लंबे इंतजार के बाद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने को तैयार है. इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे सर्टिफिकेट देने में काफी वक्त लगाया. CBFC के कट लगाने के बाद यह फिल्म अब 17 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कंगना ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की रोल निभाया है.
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में 'इमरजेंसी' से रिलेटेड विवादों पर खुल कर बात की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उनसे क्या-क्या गलतियां हुई हैं. वो कहती हैं उन्हें फिल्म को खुद डायरेक्ट नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा एक और बड़ी गलती फिल्म को थिएटर में रिलीज करना है.
'थिएटर में फिल्म रिलीज करने का फैसला गलत था'
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि वो फिल्म रिलीज होने में देरी से डरी हुई थीं. क्योंकि CBFC ने इसे महीनों तक सर्टिफिकेट नहीं दिया था. कंगना आगे कहती हैं ' फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का डिसीजन गलता था. मुझे लगता है OTT पर बेहतर डील मिल सकती थी. फिल्म को सेंसरशिप से भी नहीं गुजरना पड़ता और मेरी फिल्म पर CBFC का कोई कट भी नहीं लगता. मुझे ये भी नहीं पता था कि CBFC फिल्म से क्या-क्या हटाएगा.
'फिल्म खुद डायरेक्ट नहीं करनी चाहिए थी'
कंगना कहती हैं कि उन्होंने फिल्म बनाने के दौरान कई और गलतियां भी कीं. फिल्म बनाने में जो पहली गलती मैंने की वो इसे खुद डायरेक्ट करना है. मुझे लगा था कि देश में अभी कांग्रेस की सरकार नहीं है. इससे पहले मैंने फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' के बारे में भी बात की थी. उस फिल्म को आज तक किसी ने नहीं देखा है. और बाद में उन्होंने सारे प्रिंट जला दिये.
फिल्म की कहानी 1975 में भारत में लगे आपातकाल के समय पर आधारित है. 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. कंगना इस बात से खुश हैं कि उनकी फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि वो पूरी तरह संतुष्ट नहीं है क्योंकि उनके मुताबिक, 'इमरजेंसी' का फुल वर्जन ऑडियंस तक नहीं पहुंचेगा.
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.