
इन कलाकारों को आज दिया जाएगा National Award, इस सुपरस्टार को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार
Zee News
आज यानी 25 अक्टूबर को 67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) दिए जाएंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विजेताओं को अपने हाथों से अवॉर्ड देंगे.
नई दिल्ली: 67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) की घोषणा इस साल मार्च में की गई थी. आज यानी 25 अक्टूबर को विजेताओं को नेशनल अवॉर्ड दिए जाएंगे. इन विजेताओं की सूची में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्हें जानकर उनके फैंस बहुत खुश होने वाले हैं. साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं.
67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज दिए जाएंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. अब आपको बताते हैं किन-किन को पुरस्कार मिलेंगे. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) को बेस्ट एक्टर तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. बता दें कि कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिलेगा. वहीं, मनोज बाजपेयी के साथ धनुष को भी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा.