इजरायली अधिकारियों से गुप्त मुलाकात पर घिरा पाकिस्तान
AajTak
फिलिस्तीन के मसले पर इजरायल के खिलाफ मुखर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को असहजता की स्थिति का सामना करना पड़ा रहा है. इजरायल के अधिकारियों से गुपचुप मुलाकात के आरोप पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पूर्व सहयोगी जुल्फी बुखारी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ को सफाई देनी पड़ी है.
फिलिस्तीन के मसले पर इजरायल के खिलाफ मुखर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को असहजता की स्थिति का सामना करना पड़ा रहा है. इजरायल के अधिकारियों से गुपचुप मुलाकात के आरोप पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पूर्व सहयोगी जुल्फी बुखारी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद यूसुफ को सफाई देनी पड़ी है. (फोटो-रॉयटर्स) मोईद यूसुफ ने कहा है कि उन्होंने इजरायल के अधिकारियों से कोई मुलाकात नहीं की और न ही उन्होंने इजरायल का दौरा किया है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने ट्वीट किया, 'यह जानकर अफसोस हो रहा है कि एक राजनीतिक पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि मैंने गुपचुप तरीके से इजरायल के अधिकारियों से मुलाकात की है.' मोईद यूसुफ ने कहा, 'मैं सीधे बताना चाहता हू कि मेरी किसी इजरायली अधिकारी से मुलाकात नहीं हुई है और न ही मैंने इजारयल का दौरा किया है.' Very disappointed to be informed that the leader of a major political party has insinuated that I had secretly met Israeli officials. Let me state categorically and on record that I have not had any meetings with any Israeli officials nor have I visited Israel. 1/2विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.