
'इंस्टाग्राम मेरी जिंदगी है, आत्मा है', रोती हुई लड़की का वीडियो वायरल
AajTak
एक लड़की का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो Instagram ऐप बैन होने पर दुख जता रही है.
रूस में Instagram को ब्लॉक कर दिया गया है और इसकी वजह से रूस में इंटरनेट यूजर्स फोटो-शेयरिंग ऐप Instagram का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. रूस का आरोप है कि इस ऐप का इस्तेमाल उसके सैनिकों के खिलाफ हिंसा को बढ़ाने के लिए किया जा रहा था. इस बीच एक रूसी लड़की का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो Instagram ऐप बैन होने पर दुख व्यक्त करते हुए कह रही कि ये उसकी 'जिंदगी है, आत्मा है.'
ट्विटर पर NEXTA ने लड़की की रोते हुए एक क्लिप शेयर की है. जिसमें वो कहती है- 'क्या आपको लगता है कि मेरे लिए इंस्टाग्राम ब्लॉगिंग सिर्फ इनकम का सोर्स है? यह मेरे लिए पूरी जिंदगी है, आत्मा है. इसके साथ मैं सोती और जागती हूं. पिछले 5 साल से मैं Instagram यूज कर रही हूं.'
इंस्टाग्राम हुआ बैन तो रोने लगी लड़की
वीडियो में लड़की रूस द्वारा इंस्टाग्राम बैन किए जाने पर रोती हुई नजर आ रही है. वीडियो शेयर करते हुए NEXTA ने इसके कैप्शन में लिखा- 'एक रूसी ब्लॉगर रो रही है क्योंकि उसका इंस्टाग्राम काम करना बंद कर देगा. उसे अपने हमवतन सहित हजारों मृत लोगों की बिल्कुल भी परवाह नहीं. उसकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि वह रेस्तरां में जाकर डिनर की तस्वीरें पोस्ट नहीं कर पाएगी.'
One of the #Russian bloggers cries that in two days her Instagram will stop working She does not care at all about the thousands of dead people, including her compatriots. Obviously, her biggest worry right now is that she won't be able to post pictures of food from restaurants. pic.twitter.com/LSdBiSlwHr
इंस्टाग्राम बैन होने पर लड़की अपने फॉलोअर्स से कहती कि वह बेहद दुखी है. हालांकि, उसको सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी. यूजर्स ने कहा कि उसे लोगों की जान से ज्यादा ऐप बैन होने की चिंता है. कुछ लोगों ने आय का साधन छिन जाने पर उसकी व्यथा का समर्थन भी किया.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.