![इंडियन सिनेमा में हुई Britney Spears की एंट्री, इस सुपरस्टार की फिल्म में गाएंगी गाना!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/13/944667-britini-spiars.jpg)
इंडियन सिनेमा में हुई Britney Spears की एंट्री, इस सुपरस्टार की फिल्म में गाएंगी गाना!
Zee News
Chiranjeevi's Godfather: चिरंजीवी की 'गॉडफादर' के लिए गाना गाएंगी ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears)?
नई दिल्ली: तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के पास कई दिलचस्प फिल्मों के साथ एक आकर्षक स्लेट है. कोराताला शिव द्वारा अभिनीत चिरंजीवी की 'आचार्य' जल्द ही रिलीज होने वाली है, उनकी अन्य परियोजनाएं भी अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं. मलयालम सुपरहिट 'लूसिफर' की आधिकारिक रीमेक का नाम 'गॉडफादर' (Godfather) है.
मोहन राजा निर्देशित इस फिल्म में चिरंजीवी हैं, जो मोहनलाल की भूमिका को फिर से निभाएंगे. खबरों की माने तो 'गॉडफादर' के निर्माता हॉलीवुड की पॉप ब्रिटनी स्पीयर्स के गाने को चिरंजीवी की फिल्म में लाने की योजना बना रहे हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी कैमियो कर सकते हैं.
More Related News