![इंडस्ट्री से अलग आपस में कैसा है सिद्धार्थ और कियारा का रिश्ता? एक्टर ने खोलीं कई परतें](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/18/901528-sid.jpg)
इंडस्ट्री से अलग आपस में कैसा है सिद्धार्थ और कियारा का रिश्ता? एक्टर ने खोलीं कई परतें
Zee News
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि वो हम डिंपल के किरदार में कियारा को कास्ट करने को लेकर काफी उत्साहित थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) ने कमाल का अभिनय किया है. फिल्म में दोनों की बॉन्डिंग कमाल की दिखी है और दोनों ने कई ऐसे सीन दिए हैं जो दर्शकों के दिलों को छू गए. पर्दे पर दोनों की ये इमोशनल बॉन्डिंग खूब सराही गई लेकिन दोनों कलाकार असल जिंदगी में भी एक दूसरे के साथ रिश्तों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. सिद्धार्थ को पसंद हैं ये आदतें जी न्यूज की अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम ने Etimes की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि किस तरह सिद्धार्थ ने कियारा के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर खुलकर बातचीत की है. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कहा कि उन्हें काम के प्रति कियारा की ईमानदारी, सादापन, आत्मविश्वास बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि उन्हें साथ में वक्त बिताना अच्छा लगता है और जब वे काम नहीं कर रहे होते हैं तो दूसरी चीजों को महत्व देते हैं.More Related News