इंटीमेट सीन्स देने से इनकार, मल्लिका को साइडलाइन कर बनीं 'आइटम गर्ल', कहां गायब हैं निशा कोठारी?
AajTak
6 साल में निशा कोठारी ने कीं तो 10 फिल्में पर इनमें से 8 फिल्में इन्होंने एक ही डायरेक्टर के साथ की. निशा अब बड़े पर्दे से कोसो दूर हैं. खुद का निशा फाउंडेशन चलाती हैं. सोशल वर्कर बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी निशा कहीं एक्टिव नजर नहीं आती हैं.
होटल की लॉबी में ब्लैक और रेड लाइनिंग के स्ट्रैपी टॉप में एक एक्ट्रेस बैठी है. मीडिया से बात कर रही है. एक के बाद एक इनसे सवाल हो रहे हैं. चेहरे पर मुस्कान, ग्लॉसी लिप्स, न्यूड मेकअप और खुले बालों में कॉन्फिडेंटली बैठी ये एक्ट्रेस बता रही है कि वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'आग' में नजर आने वाली है. सेट पर महानायक से होने वाली उस मुलाकात को याद करती है, जिसमें एक्टर उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हैं.
पहली लाइन इस एक्ट्रेस को देखकर कहते हैं कि अरे तुम, तुम तो बहुत पतली हो गई हो. पिछली दफा जब तुम्हारे साथ 'सरकार' में काम किया था तो सोचा नहीं था कि दोबारा साथ काम करने का मौका मिलेगा... हां, हम बात कर रहे हैं उस एक्ट्रेस की जो साल 2011 के बाद बॉलीवुड फिल्मों में नजर ही नहीं आई. 6 साल में इन्होंने कीं तो 10 फिल्में पर इनमें से 8 फिल्मों का निर्देशन एक ही डायरेक्टर ने संभाला. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि निशा कोठारी हैं. जो अब बड़े पर्दे से कोसो दूर हैं. खुद का निशा फाउंडेशन चलाती हैं. सोशल वर्कर बन चुकी हैं.
प्रियंका से कैसे बनीं निशा? सबसे पहले बात करेंगे निशा कोठारी के नाम पर. तो एक्ट्रेस का असली नाम प्रियंका कोठारी था. पर फिल्मों में आने के लिए बदल लिया. अब इसके पीछे भी एक कहानी है. बंगाल में 30 नवंबर 1983 में जन्मीं निशा 10वीं क्लास में थीं जब पेरेंट्स के साथ दिल्ली शिफ्ट हुईं. जैसे-तैसे पढ़ाई पूरी की. कॉलेज में एडमिशन लिया और फिजिकल साइंस की डिग्री हासिल की. पिता क्योंकि केमिकल बिजनेसमैन थे तो वह चाहते थे कि बेटी भी इस प्रोफेशन में आए. पर निशा को कुछ और ही करना मंजूर था. कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर निशा ने किशोरे नमित कपूर नाम के शख्स की एक्टिंग क्लासेस ज्वॉइन कर लीं. पर एक्ट्रेस के पिता इसके सख्त खिलाफ रहे. रोज तपती धूप में पैदल चलकर निशा स्टूडियो तक जातीं. वहां एक्टिंग सीखती. कुछ प्ले परफॉर्म करतीं और घर वापस लौट आतीं. कुछ सालों तक निशा ने खुद पर इसी तरह मेहनत की. और फिर एक दिन इन्हें मॉडलिंग और एड में काम करने का मौका मिल गया. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने कहा नाम बदल लो, किस्मत बदल जाएगी. तो निशा ने बदल लिया. जबकि, एक्ट्रेस ज्योतिषी में विश्वास नहीं रखती थीं. निशा के पिता नाम बदलने पर, उनपर बहुत गुस्सा भी हुए थे. निशा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वह भी उनके नाम बदलने की बात को लेकर खुश नहीं थीं.
आर माधवन ने दिलाया पहला ब्रेक कमर्शियल ऐड्स में तो निशा पहले से ही काम कर रही थीं. पर फिल्मों में आने का उन्हें मौका मिले, इसके भी सपने देख रही थीं. दोपहर का समय था. निशा बाकी के आर्टिस्ट्स के साथ साइड में बैठीं आर माधवन के आने का इंतजार कर रही थीं. अचानक से आर माधवन उनके पास से गुजर ही रहे थे कि निशा ने मौके पर चौका मारकर खुद की राह बना ली. लगे हाथ माधवन को अपनी कुछ तस्वीरें दिखाईं. काम के बारे में बताना शुरू किया. एक-एक करके अचीवमेंट्स बताए कि माधवन इंप्रेस हो गए. जबकि, निशा के लिए इस तरह एक्टर को अचानक रोकना काफी अजीब महसूस कराने जैसा अनुभव था. एक्टर ने तुरंत निशा को एक ऑफर के बारे में बताया. माधवन ने कहा, तमिल में फिल्म बन रही है 'जेजे'. इसके लिए लीड एक्ट्रेस की जरूरत है. तुम ऑडिशन दे दो. अगर सिलेक्शन होता है तो तुम्हें अच्छा- खासा ब्रेक मिल जाएगा. और काम बन गया. निशा की किस्मत ऐसी चमकी की वह इस फिल्म का हिस्सा बनीं और फिल्म हिट भी हुई. वक्त था साल 2003 का.
'चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी' में दिखीं निशा साल 2002 निशा के लिए काफी सक्सेसफुल रहा. इस साल एक्ट्रेस 'चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी' सॉन्ग के रीमिक्स वर्जन में भी नजर आई थीं. ग्लैमरस अदाएं, हुस्न का जादू बिखेरते हुए निशा ने न जाने कितने नौजवान दिलों को घायल कर दिया था. जब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने यह गाना देखा तो उसी पल ठान लिया कि वह निशा को फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी हीरोइन बनाकर रहेंगे. बिल्कुल वैसे ही जैसे उर्मिला मातोंडकर को उन्होंने बनाया. तीन साल राम गोपाल वर्मा ने निशा को ट्रेन किया. पहले अच्छा दोस्त बनाया, फिर उन्हें डेट करने लगे. ये बात अलग है कि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया. एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते रहे. तीन साल बाद राम ने ही निशा को दो फिल्में एक साथ दिलवाईं. पहली 'जेम्स' जो रोहित जुगराज ने डायरेक्ट की थी और रामू ने प्रोड्यूस. इस फिल्म को करने के बाद निशा को 'सेक्स सिंबल' का टैग मिला था. काफी स्टीमी सीन्स इन्होंने दिए थे. और दूसरी अमिताभ बच्चन की फिल्म इन्हें मिली थी. नाम था 'सरकार'. कई बड़े सितारों के साथ यह काम करती दिखी थीं.
मल्लिका शेरावत को किया रिप्लेस राम गोपाल वर्मा के साथ निशा की नजदीकियां इतनी ज्यादा थीं कि डायरेक्टर ने आठ फिल्मों में इन्हें कास्ट किया. नौबत यहां तक आ गई थी कि राम जिस फिल्म में उस जमाने की एक्ट्रेस को कास्ट करते, बाद में मन बदलकर निशा को ले लेते. साल 2006 में एक फिल्म आई थी 'डरना जरूरी है'. इसमें मल्लिका शेरावत को निशा ने रिप्लेस कर दिया था. एक्ट्रेस का इसमें एक आइटम सॉन्ग था, जिसमें इन्होंने काफी स्किन शो की थी. मल्लिका को रिप्लेस करने के बाद निशा की इमेज इंडस्ट्री में 'आइटम सॉन्ग गर्ल' की भी बन गई थी. जबकि हिन्दुस्तान टाइम्स संग एक इंटरव्यू में निशा ने कहा था कि वह किसिंग और स्टीमी सीन्स करने में काफी नर्वस महसूस करती हैं. अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं. अगर उन्हें बायचांस किसी फिल्म के लिए यह करना पड़ जाए तो वह इसके लिए इनकार कर देंगी.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.