
इंटरव्यू लेने वाला शख्स निकला एक्स-बॉयफ्रेंड, देखते ही लड़की रह गई हैरान, फिर...
AajTak
लड़की ने बताया कि जिस लड़के को उसने 6 साल पहले छोड़ दिया था, वही इतने सालों बाद उसे एक नए बॉस के रूप में मिला. इंटरव्यू के दौरान जब लड़की ने उसे देखा तो हैरान रह गई. वह उसे देखते ही पहचान गई थी कि शख्स उसका पूर्व प्रेमी है.
जॉब के लिए इंटरव्यू देने गई एक लड़की सामने वाले को देखकर हैरान रह गई. क्योंकि इंटरव्यू ले रहा शख्स उसका एक्स-बॉयफ्रेंड निकला. लड़की ने 6 साल पहले उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था और उससे अलग हो गई थी. लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि एक बार फिर उससे मुलाकात हो गई. खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बयां की है.
अमेरिका के ऑस्टिन सिटी में रहने वाली रेली जौएट (Rylie Jouett) बताती हैं कि जिस लड़के को उन्होंने 6 साल पहले अचानक छोड़ दिया था, वही इतने सालों बाद उन्हें एक नए बॉस के रूप में मिला. इंटरव्यू के दौरान जब जौएट ने उसे देखा तो हैरान रह गईं. वह उसे देखते ही पहचान गई थीं.
लेकिन जौएट को नौकरी की सख्त जरुरत थी, इसलिए उन्होंने इंटरव्यू बीच में नहीं छोड़ा. टिकटॉक पर उन्होंने अपनी ये कहानी शेयर की है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. उनकी स्टोरी वायरल हो गई है.
इंटरव्यू लेने वाले जौएट के एक्स-बॉयफ्रेंड ने उन्हें जॉब पर रख लिया था. लेकिन जौएट ने वो ऑफर ठुकरा दिया. अब वो कहीं और जॉब कर रही हैं. क्यों किया था लड़के से ब्रेकअप?
जौएट ने बताया कि जब वो 19 साल की थीं, तब उनकी मुलाकात एक शख्स से हुई थी. दोनों 6 साल रिलेशनशिप में रहे. लेकिन लड़का इस रिलेशनशिप को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हो गया. जबकि जौएट का ऐसा कोई विचार नहीं था. ऐसे में उन्होंने अचानक से एक दिन लड़के से सारे कॉन्टैक्ट्स तोड़ लिए और लाइफ में आगे बढ़ गईं.
जौएट अब 25 साल की हो चुकीं हैं. अपने टिकटॉक वीडियो में वो कहती हैं कि मैंने 6 साल पहले जिसे छोड़ दिया था आज उसी के पास जॉब के लिए जाना पड़ा. शायद यही उनकी नियति में लिखा था.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!