इंटरनेट की दुनिया का वो प्लेटफॉर्म, जहां अनजान लोग करते हैं Video Call, क्या है Omegle?
AajTak
शायद आपने Omegle का नाम सुना होगा या फिर किसी वीडियो में देखा होगा? खासकर इंस्टाग्राम Reels के वीडियो में. इस प्लेटफॉर्म पर अनजान लोग एक दूसरे से बातें करते हैं. ये बातचीत टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग दोनों तरह से हो सकती है. क्या आपने कभी इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल किया है? आइए जानते हैं Omegle से जुड़ी कुछ जरूरी बातें.
Facebook या Instagram पर आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें यूजर्स ऑनलाइन अनजान लोगों से बात करते हैं. दरअसल ऐसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं, जिस पर लोग अनजान यूजर्स से बात करते हैं. एक प्लेटफॉर्म जो काफी ज्यादा पॉपुलर है, उसका नाम Omegle है. हो सकता है आपने जो वीडियो देखा हो वो भी इसी का हो.
कभी फेसबुक पर भी लोग इसीलिए स्विच हुए थे, क्योंकि यहां पर उन्हें बहुत से लोगों को बात करने का मौका मिलता था. तभी तो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने सेक्टर में दबदबा कायम रखा है. अब जब लोग मैसेजिंग से वीडियो कॉलिंग पर आ चुके हैं. ऐसे में Omegle तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
इसे यूज करने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. इसकी वेबसाइट लगभग सभी वर्जन पर काम करती है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आप नए लोगों से मिलने और उनसे इंट्रैक्ट करने में कर सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर जैसे ही आप लॉगइन करते हैं, ये आपको किसी भी दूसरे अनजान शख्स से कनेक्ट कर देता है, जिससे आप बात कर सकते हैं.
यूजर चाहे तो अपना इंटरेस्ट भी ऐड कर सकते हैं, जिससे आप एक जैसे इंटरेस्ट वाले लोगों से जुड़ सकेंगे. यूजर्स की सेफ्टी के लिए चैट में आपका नाम और दूसरी डिटेल्स नजर नहीं आती हैं. हां यूजर्स चाहें तो अपनी डिटेल्स किसी से शेयर कर सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को ऐसा ना करने की सलाह देता है.
अच्छी बात ये है कि आप जब चाहें तो चैट को बंद कर सकते हैं. सबसे जरूर बात ये है कि इस ऐप पर चैट के लिए आपका 18 साल से ज्यादा का होना जरूरी होता है. इस प्लेटफॉर्म पर बात करने के लिए आपको लॉगइन करने की भी जरूरत नहीं होती है. अब सवाल है कि क्या इस प्लेटफॉर्म पर चैटिंग करना सेफ है?
बहुत से लोग प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से ना जुड़ने की सलाह देते हैं. इसकी कई वजह हैं. कोई आपके वीडियो का गलत इस्तेमाल कर सकता हैं. वहीं प्लेटफॉर्म यूजर्स की डिटेल्स शेयर नहीं करता है, तो ऐसे में अगर आप किसी फ्रॉड का शिकार हुए, तो अपराधी को खोज पाना मुश्किल है. वहीं बहुत से लोग इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.