'इंग्लिश' के क्रेज से पिछड़ गए बनारस के सरकारी इंटर कॉलेज, कभी यहां पढ़कर बनते थे अफसर
AajTak
डीआईओएस डॉ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि मूल वजह छात्र छात्राओं का सीबीएसई और अंग्रेजी स्कूलों के तरफ आकर्षण है. भले ही उनके स्कूलों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध है.
वाराणसी में वर्तमान में कुल 9 गवर्नमेंट इंटर कॉलेज हैं. इसमें से एक अभिनव विद्यालय भी है जिसमें 100 छात्रों के लिए आवासीय व्यवस्था है. वहीं अन्य 8 गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में से 3 ब्वायज और 5 गर्ल्स के लिए हैं. गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की गिरती संख्या और बाहर निकलते कम प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के बारे में वजह बताते हुए डीआईओएस डॉ विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि मूल वजह छात्र छात्राओं का सीबीएसई और अंग्रेजी स्कूलों की तरफ आकर्षण है. हालांकि उनके स्कूलों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा पिछले 2 वर्षों में अध्यापकों की भी कमी का होना भी वह बड़ी वजह मानते हैं.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.