
इंग्लैंड के स्कूलों में अब मुन्नी होगी बदनाम, नया Music Curriculum आया सामने
Zee News
बॉलीवुड का हिट आइटम नंबर 'Munni Badnaam Hui, Darling Tere Liye' को इंग्लैंड के लिए स्कूलों के कोर्स में शामिल किया गया है.
नई दिल्ली: स्कूलों के लिए शुक्रवार को शुरू किये गए इंग्लैंड के नये संगीत पाठ्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय संगीत, बॉलीवुड हिट और भांगड़ा बीट शामिल हैं. शिक्षा विभाग (डीएफई) ने कहा कि इंग्लैंड में सभी स्कूलों के लिए योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को संस्कृतियों के माध्यम से संगीत के बारे में सुनने और सीखने का अवसर देना है. किशोरी अमोनकर की ‘सहेली रे’, अनुष्का शंकर की ‘इंडियन समर’, एआर रहमान की ‘जय हो ’और बॉलीवुड बॉक्स-ऑफिस हिट (Bollywood Box Office Hit) ‘मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए’ स्कूलों के लिए डीएफई पाठ्यक्रम दिशा-निर्देश में शामिल भारतीय संगीत संदर्भों में से एक हैं.More Related News