आ रही है New Mahindra Scorpio? कंपनी ने लॉन्च किया नई SUV का टीजर
AajTak
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी का टीजर लॉन्च किया है. इस टीजर में नई गाड़ी को Big Daddy of SUVs कहा गया है. उम्मीद लगाई जा रही है ये New Mahindra Scorpio हो सकती है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी आने वाली नई एसयूवी का टीजर रिलीज कर दिया है. हालांकि कंपनी ने इसका नाम शेयर नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये नई महिंद्रा स्कॉर्पियो हो सकती है.
अब तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक महिंद्रा अगले महीने अपनी नई स्कॉर्पियो को लॉन्च कर सकती है. ऐसे में नई एसयूवी का टीजर रिलीज होना पूरी तरह से New Mahindra Scorpio 2022 Launch की ओर इशारा करता है. साथ ही कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शुक्रवार को Scorpio की लॉन्च से जुड़ा एक ट्वीट किया, इसलिए भी इस बात के संकेत हैं कि नया टीजर Mahindra Scorpio का ही है.
A big-bang created our universe. This big-bang will shake the SUV-verse. #BigDaddyOfSUVs #ComingSoon Know more https://t.co/Gqpgqt5oo7 pic.twitter.com/2v24pAPWMe
कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के टीजर में बॉलीवुड के मेगास्टार Amitabh Bachchan की आवाज का इस्तेमाल किया है. अमिताभ बच्चन के इस कार के विज्ञापन से जुड़ने का एक और सिग्निफिकेंस है कि कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के लिए Big Daddy of SUVs टैगलाइन दी है, जबकि अमिताभ बच्चन को भी लोग BigB बुलाते है.
ये दूसरी बार है जब महिंद्रा ने अपने किसी वीडियो में बड़े बॉलीवुड कलाकार की आवाज इस्तेमाल की है. कंपनी ने पिछले साल जब अपना नया लोगो रिलीज किया था, तो उसके वीडियो में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)की आवाज इस्तेमाल की थी.
अभी ये तो साफ नहीं है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में क्या होगा, लेकिन टीजर वीडियो से इतना पता चलता है कि इस पर चेन्नई की Mahindra Research Valley में जमकर काम हुआ है. बाकी खबरों के मुताबिक ये मुंबई के Mahindra India Design Studio में डिजाइन हुई है. वीडियो देखने पर पता चलता है कि इसका एक्स्टीरियर लुक नया होगा. इतना ही नहीं ये एलईडी हेडलैंप, सी-शेप एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप के साथ आ सकती है. इसकी कीमत 12 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.