
आ रही है सस्ती Mahindra Thar 4x4! जानिए कब होगी लॉन्च और क्या हो सकती है कीमत
AajTak
कंपनी ने बीते जनवरी महीने में Mahindra Thar के नए किफायती रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब जल्द ही बाजार में Maruti Jimny की एंट्री होने जा रही है, इससे पहले महिंद्रा Thar 4x4 के सस्ते वेरिएंट को लॉन्च करने की सोच रही है.
महिंद्रा थार अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक है. फोर व्हील ड्राइव तकनीक से लैस इस एसयूवी को सबसे बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर देखा जाता है. हाल ही में कंपनी ने Thar के किफायती वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के तौर पर पेश किया था. अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी इसके फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम से लैस सस्ते वेरिएंट को बाजार में उतारने की योजना बना रही है.
Mahindra Thar इस समय दो ब्रॉड ट्रिम में आती है जिसमें AX(O) और LX शामिल हैं, जो कि दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अब एक और नए एंट्री लेवल वेरिएंट को पेश कर सकती है जो कि मौजूदा AX(O) से नीचे पोजिशन करेगी और इससे किफायती होगी. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
ये भी बताया जा रहा है कि, इस नए किफायती वेरिएंट को AX AC नाम दिया जाएगा और इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में महिंद्रा थार के RWD वेरिएंट को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत इस समय 9.99 लाख रुपये है. वहीं इसके फोर व्हील ड्राइव (4x4) की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये है. ऐसा माना जा रहा है कि नए किफायती वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी.
हटाए जा सकते हैं कुछ फीचर्स:
जाहिर है कि किफायती वेरिएंट में कंपनी कुछ बदलाव करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस वेरिएंट में कुछ चुनिंदा फीचर्स को हटा सकती है जो कि मौजूदा AX(O) में दिए जाते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी एसयूवी के लॉन्च के वक्त ही पता चल सकेगी. ये वेरिएंट फॉवर्ड फेसिंग 4 सीटों से लैस होगी. ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही बाजार में आने वाली Maruti Jimny के चलते थार के सस्ते वेरिएंट को पेश करने में लगी है.
बता दें कि, मारुति सुजुकी की योजना है कि आगामी मई महीने में Maruti Jimny के फाइव डोर मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था और उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. ख़बर है कि अब तक मारुति जिम्नी के 25,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है और इसके कीमतों का खुलासा मई महीने में किया जाएगा.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!