
आलीशान जिंदगी छोड़ 'मौत' के इंतजार में 82 साल के बुजुर्ग, मगर क्यों?
AajTak
इस बुजुर्ग शख्स का कहना है कि इसने मौत को आमंत्रित किया है. वह इस वक्त मरने का इंतजार कर रहा है और उसे दुनिया के किसी ऐशो आराम से कोई लेना देना नहीं है. साथ में पत्नी भी यही चाहती है.
ये कहानी उन कई बुजुर्गों में से एक की है, जो वाराणसी में गंगा नदी के किनारे शांति से मरने का इंतजार कर रहे हैं. वजह बेहद इमोशनल है. इस बुजुर्ग शख्स का नाम मुरली मोहन शास्त्री है. उम्र 82 साल है. वह हैदराबाद में आलीशान जिंदगी छोड़ पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी आ गए. उन्हें हैदराबाद छोड़े एक दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है. शास्त्री कॉलेज में टीचर थे.
अब उन्हें उम्मीद है कि वाराणसी में मौत होने से वह मृत्यु और पुनर्जन्म के चक्र को तोड़ पाएंगे. मोक्ष प्राप्ति के लिए अधिकतर हिंदू इस आस्था में विश्वास रखते हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, शास्त्री का कहना है, 'हमने मौत को आमंत्रित किया है और वो हमारी सबसे बड़ी मेहमान है. तो हमें गर्व है कि हम यहीं पर मरने वाले हैं.' प्रार्थना करते हुए गंगा में तीन बार डुबकी लगाने के बाद उन्होंने ये बात कही.
ऐश-ओ-आराम का मोह नहीं
मुरली मोहन शास्त्री को यहां रहने की प्रेरणा अपनी मां से मिली है. जो यहीं रहा करती थीं. शास्त्री को अब दुनिया के ऐश-ओ-आराम का कोई मोह नहीं है. वो अब अपनी जिंदगी के अंतिम दिन अध्ययन और प्रार्थना करके गुजारना चाहते हैं.
उनका कहना है, 'हमारा भारतीय दर्शन यही है, सांसारिक सुख चाहने वाले कभी भगवान के पास नहीं जा सकते, कभी भगवान तक नहीं पहुंच सकते. जितना संभव हो सके, इन सब चीजों का त्याग करें. इनके पीछे मत जाएं.'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!