![आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं Nadiya Ke Paar की ये एक्ट्रेस, मौत की भीख मांग रहीं Savita Bajaj](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/15/873292-savita.jpg)
आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं Nadiya Ke Paar की ये एक्ट्रेस, मौत की भीख मांग रहीं Savita Bajaj
Zee News
सविता बजाज की हालत ऐसी है कि एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर लेटीं सविता ने कहा था कि मेरा गला घोंटकर मुझे मार दो. मुझे ऐसी जिंदगी नहीं जीनी है. इससे बेहतर ये है कि मैं मर जाऊं.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड और टीवी कलाकारों की ऐसी कई कहानियां सामने आई हैं जिनमें उन्होंने अपनी लगातार बिगड़ती आर्थिक स्थिति के बारे में बताया है. बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) की दास्तां ने लोगों को भावुक कर दिया था और अब एक्ट्रेस सविता बजाज (Savita Bajaj) की तकलीफ भरी कहानी लोगों के सामने आ गई है. मौत की भीख मांग रहीं सविता सविता बजाज (Savita Bajaj) की हालत ऐसी है कि एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर लेटीं सविता (Savita Bajaj) ने कहा था कि मेरा गला घोंटकर मुझे मार दो. मुझे ऐसी जिंदगी नहीं जीनी है. इससे बेहतर ये है कि मैं मर जाऊं. मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है, जो मुझे संभाले. सविता (Savita Bajaj) अस्पताल के स्टाफ से मौत की गुहार लगा रही थीं और शायद आप भी सोच रहे होंगे कि सविता (Savita Bajaj) मौत की भीख क्यों मांग रही हैं.More Related News