
आर्थिक तंगी की वजह से ऑडिशन्स देने नहीं जा पाती थीं टीना दत्ता, बयां किया किस्सा
AajTak
टीना दत्ता 'बिग बॉस 16' में नजर आ रही हैं. यह बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ती भी दिख रही हैं. हाल ही में एक एपिसोड में टीना दत्ता ने शिव ठाकरे संग अपनी लाइफ के उन पलों को शेयर किया जो काफी मुश्किलों में निकले. आर्थिक तंगी के कारण वह कितनी बार ऑडिशन्स देने नहीं जा पाईं, इसका टीना को मलाल है.
'उतरन' फेम टीना दत्ता इस समय मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनी हुई हैं. पिछले कई सालों से टीना दत्ता को यह शो ऑफर हो रहा था, लेकिन वह किसी न किसी वजह से इसको करने से इनकार कर देती थीं. अब सही समय और सही मौका आया है, जब टीना दत्ता घर के अंदर बंद हुई हैं. घर की ड्यूटीज को लेकर टीना दत्ता और मान्या सिंह के बीच अक्सर ही बहस होती दिख जाती है. मान्या भी लाइमलाइट लेने से पीछे नहीं हट रही हैं. टीना दत्ता को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वह भी अपनी बात रखती नजर आती हैं.
शो में अब्दू रोजिक संग टीना दत्ता का रोमांटिक एंगल देखने लायक है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग फैन्स के बीच चर्चा का विषय है. सोशल मीडिया पर अब्दू रोजिक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. स्क्रीन टाइम अब्दू को बिग बॉस हाउस में ज्यादा दिया जा रहा है. टीना दत्ता का गेम भी काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है. लेकिन टीना धीरे-धीरे शो में अपनी इमोशनल साइड भी रखती नजर आ रही हैं.
टीना ने बयां किया किस्सा शिव ठाकरे संग बातचीत में टीना दत्ता ने बताया कि उनकी लाइफ में एक समय यह आया था, जब आठवीं और नवीं क्लास में थीं तो उन्हें एक्टिंग के कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे थे. उस समय टीना दत्ता कोलकाता में रहती थीं. मुंबई से जब ये ऑफर्स उनके पास आए तो वह वहां ऑडिशन देने नहीं जा पाईं, क्योंकि उनके पेरेंट्स के पास इतने पैसे नहीं थे कि उन्हें फ्लाइट की टिकट बुक करवाकर मुंबई भेज सकें. उस समय फ्लाइट के टिकट्स भी काफी ज्यादा हुआ करते थे.
टीना दत्ता ने बताया कि एक मिडिल क्लास परिवार की जिंदगी काफी साधारण होती है. इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी टीना दत्ता और उनका परिवार तरस जाता था. साल में एक बारी उन्हें इंटरनेट की सेवा का सेवन करने का मौका मिलता था. टीना ने शिव को बताया कि शुरुआती दिनों में तो ईमेल के जरिए उन्हें कुछ ऑडिशन्स देने पड़े. दुर्गा पूजा के समय में इंटरनेट कनेक्शन की सेवाएं सुकून देती थीं, जोकि केवल 5-6 दिन के लिए ही होता था. शो में टीना दत्ता की स्ट्रॉन्ग साइड भी देखने को मिल रही है. बतौर एक्टर तो उन्हें सभी ने पसंद किया है. अब रियल लाइफ में टीना को लोग कितना पसंद करते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.