
आप भी स्मार्टफोन के साथ करते हैं ये काम? कभी भी हो सकता है हादसा, खतरे में आ सकते हैं आप
AajTak
Smartphone Charging Tips: स्मार्टफोन चार्ज करते हुए की हुई गलतियां जानलेवा साबित हो सकती हैं. यूजर्स कई बार इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से फोन में ब्लास्ट होने और बैटरी खराब होने जैसी दिक्कते होती हैं. स्मार्टफोन चार्ज करते वक्त यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
वक्त के साथ स्मार्टफोन लोगों की लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है. कभी सिर्फ बात करने के लिए यूज होने वाला फोन अब हमारे कई काम करता है. स्मार्टफोन धीरे-धीरे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और उनकी आदतों में शामिल हो गया है. जिस स्मार्टफोन को हम अपनी पॉकेट में रखकर चलते हैं या कान पर लगाकर बात करते हैं, उसमें ब्लास्ट और आग लगने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
इसकी कई वजह हो सकती हैं और कुछ बुरी आदतों की वजह से भी ऐसा होता है. मसलन चार्जिंग पर फोन यूज करना या फिर पूरी रात फोन को चार्ज पर लगाकर सो जाना. कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब स्मार्टफोन से जुड़ी आदते जानलेवा साबित हुई हैं. आज हम ऐसी ही कुछ बातों के बारे में विस्तार से जानेंगे.
वैसे तो यह एक सामान्य बात है कि स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर इसे यूज नहीं करना चाहिए. बहुत से यूजर्स इसके उलट काम करते हैं. वह फोन को चार्ज पर लगाकर गेमिंग या फिर कॉल पर बात करते रहते हैं, जो जानलेवा हो सकता है. चूंकि, चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन से हीट बाहर निकलती है. ऐसे में उसे यूज करने पर फोन के ओवर हीट होने का खतरा बना रहता है. इससे डिवाइस खराब भी हो सकता है और इसमें ब्लास्ट भी हो सकता है.
ओवर नाइट चार्जिंग बहुत से लोगों की आदत होती है. हालांकि, लेटेस्ट स्मार्टफोन में इससे बचने के लिए कंपनियों ने नए फीचर जोड़े हैं, जिसकी वजह से फुल चार्ज होने के बाद फोन चार्जिंग से डिस्कनेक्ट हो जाता है. बहुत से डिवाइसेस में यह सुविधा नहीं मिलती है. ऐसे स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर पूरी रात छोड़ देना आपके लिए रिस्की हो सकता है. न सिर्फ इससे फोन खराब हो सकता है बल्कि यूजर को भी नुकसान पहुंच सकता है. कई मामलों में फोन में आग लगने की वजह यह गलती भी रही है.
बहुत से लोग स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर बेड पर छोड़ देते हैं या तकिए के नीचे रख देते हैं. ऐसे में ओवर हीट के कारण फोन में आग लग सकती है या ब्लास्ट हो सकता है. वहीं फोन को चार्ज पर लगाकर बेड या किसी ऐसी चीज के पास रखना भी खतरनाक है, जिससे घर में आग लग सकती है. बेहतर है कि हैंडसेट को चार्जिंग के वक्त किसी चीजे के नीचे न दबाएं.
अगर आप उन लोगों में से हैं जो फोन को तेज चार्ज करने के लिए हैवी चार्जर का यूज करते हैं, तो आप खुद को खतरे में डालते हैं. दरअसल, हर फोन को एक निश्चित पावर कैपेसिटी के साथ डिजाइन किया जाता है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!