आपके भी Mobile की बैटरी तेजी से होती है खत्म? कहीं ये सेटिंग्स तो नहीं हैं वजह, ऐसे करें बंद
AajTak
How to Increase Mobile Battery Life: स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ एक बड़ी चुनौती है. अगर आपके फोन की बैटरी लाइफ भी तेजी से खत्म होती है, तो इसकी वजह कुछ सेटिंग्स हो सकती है. आइए जानते हैं आप किस तरह से फोन की बैटरी लाइफ बेहतर कर सकते हैं.
स्मार्टफोन्स के साथ बैटरी बैकअप एक बड़ी समस्या है. बहुत से लोगों के फोन की बैटरी पूरे दिन भी नहीं चलती है. लोगों को दिन में एक से दो बार तक अपने फोन को चार्ज करना पड़ता है. क्या आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है? इसकी कई वजह हो सकती हैं. वैसे मार्केट में इस वक्त फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन छाए हुए हैं, लेकिन अगर आपके पुराने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कम है, तो आपको क्या करना चाहिए. कुछ चीजों का ध्यान रख कर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिनके फोन में वाइब्रेशन मोटर हमेशा ऑन रहता है, बैटरी की समस्या हो सकती है. दरअसल, रिंग टोन के मुकाबले वाइब्रेशन ज्यादा बैटरी यूज करता है. वहीं बहुत से लोग टाइपिंग और टच के साथ भी वाइब्रेशन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है. हैंडसेट की बैटरी लाइफ बेहतर करने के लिए आपको इसे ऑफ कर देना चाहिए.
यूजर्स ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, मोबाइस डेटा ऐसे फीचर्स हैं, जो काफी ज्यादा बैटरी यूज करते हैं. अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इन्हें ऑफ कर दें. वैसे ये सभी फीचर्स किसी स्मार्टफोन का जरूरी हिस्सा होते हैं, लेकिन अगर आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है, तो आपको इन्हें ऑफ कर देना चाहिए.
Gmail, Twitter, WhatsApp समेत कई ऐसे ऐप्स हैं, जो ऑटो सिंक का इस्तेमाल करते हैं, जो लगातार रिफ्रेश होते रहते हैं, जिससे यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट मिल रहे हैं. हालांकि, ज्यादा बैकेंड डेटा होने के कारण बैटरी पावर भी ज्यादा लगेगी. आप इसे आसानी से ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद आपको गूगल अकाउंट और फिर ऑटो सिंक को बंद करने का ऑप्शन मिलेगा.
अगर आप ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर यूज करते हैं, तो आपके फोन की बैटरी लाइफ सामान्य स्थिति के मुकाबले तेजी से खत्म होगी. वैसे तो यह फीचर बहुत से लोगों को पसंद है और इससे आपको फोन पर कई जरूरी डिटेल्स मिलती रहती है, लेकिन इसमें अच्छी खास बैटरी खत्म होती है. आप फोन की डिस्प्ले सेटिंग में जाकर इसे ऑफ कर सकते हैं. इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बेहतर होगी.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.