आपका भी Mobile Data होता है तेजी से खत्म? कहीं ऑन तो नहीं है यह सेटिंग, ऐसे करें बंद
AajTak
How to Save Mobile Data: मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गूगल की एक सेटिंग भी इसकी वजह है. अगर आपके फोन में भी यह सेटिंग ऑन है, तो अक्सर आपका मोबाइल डेटा तेजी से खत्म हो जाता होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
क्या आपका मोबाइल डेटा बिना आपकी जानकारी के तेजी से खत्म हो जाता है? बहुत से यूजर्स इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं. उनका इंटरनेट कई बार तेजी से खत्म हो जाता है. वैसे तो इंटरनेट खत्म होने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप्स का अपडेट एक प्रमुख वजह है.
सिक्योरिटी संबंधी दिक्कतों को दूर रखने के लिए एंड्रॉयड और रनिंग ऐप्स के लिए समय-समय पर अपडेट रिलीज होता रहता है. Google Play Store से डाउनलोड किए गए ऐप्स ऑटोमेटिक अपडेट हो जाते हैं. ऐसा उनकी डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से होता है.
दरअसल, ऑटोमेटिक अपडेट्स किसी भी ऐप को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच्स और बग फिक्स के साथ अप-टू-डेट रखता है. इसकी वजह से यूजर्स का इंटरनेट कई बार तेजी से खत्म होता है. चूंकि, ऑटोमेटिक अपडेट्स में अच्छी खासी मात्रा में इंटरनेट खर्च होता है, इसलिए डेटा लिमिट जल्द खत्म हो जाती है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि आप इस सेटिंग को डिसेबल कर सकते हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप्स के लिए ऑटोमेटिक अपडेट्स को डिसेबल कर सकते हैं, लेकिन सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए यूजर्स को समय-समय पर मैन्युअल तरीके से ही सही ऐप्स के अपडेट को चेक करना चाहिए. यूजर्स सभी डाउनलोडेड ऐप्स के लिए या फिर किसी एक ऐप के लिए ऑटोमेटिक अपडेट को ऑफ कर सकते हैं. हालांकि, ऐप्स का बैकग्राउंड में अपडेट होते रहना अच्छा होता है, लेकिन कई बार यह ऑप्शन सभी यूजर को पसंद नहीं आता है. आइए जानते हैं सेटिंग में बदलाव का पूरा तरीका.
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर टैबलेट में Google Play Store पर जाना होगा.
यहां यूजर्स को प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा, जो स्क्रीन के दाईं ओर होगा. इस पर क्लिक करके यूजर्स को ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपन करना होगा.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.