![आध्यात्म और धर्म के नाम Priyanka Chopra ने कही बड़ी बात, कहा- मेरे पापा मस्जिद में...](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/19/787565-priyanka-and-opra.jpg)
आध्यात्म और धर्म के नाम Priyanka Chopra ने कही बड़ी बात, कहा- मेरे पापा मस्जिद में...
Zee News
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) धार्मिक विचारों और धर्मनिरपेक्षता पर खुल कर बोली हैं. ओपरा विनफ्रे (Oprah Winfrey) से बातचीत का एक वीडियो सामने आया है और वो खूब वायरल भी हो रहा है.
नई दिल्ली: मेगन मर्केल का ओपरा विनफ्रे (Oprah Winfrey) को दिया गया इंटरव्यू खूब वायरल हुआ. इस इंटरव्यू के बाद अब एक और धमाकेदार इंटरव्यू आने वाला है, जिसमें बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाली देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नजर आने वाली हैं. इस इंटरव्यू का एक अंश सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इसमें भारत में पले-बढ़े बच्चे के धार्मिक विचारों और धर्मनिरपेक्ष परवरिश के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वे ओपरा को बता रही हैं कि भारत में लोग कैसे मिल-जुल कर एक साथ रहते हैं.More Related News