आज भी Mystery: लापता हुआ था 11 साल का बच्चा, फिर डार्क वेब पर दिखा, कोई वापस न ला सका
AajTak
ये लड़का 1998 में 11 साल की उम्र में पुर्तगाल से लापता हुआ था. वो आखिरी बार अपनी मां के दफ्तर में देखा गया. वो साइकिल चलाते हुए अपनी मां के पास आया था. एक दोस्त के पास जाने के लिए इजाजत मांग रहा था.
ये एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो महज 11 साल की उम्र में अचानक लापता हो गया. किसी को उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा था. मगर कुछ वक्त बाद वो ऐसी जगह पर दिखा, जहां से उसे पुलिस भी वापस नहीं ला पाई. कहानी शुरू होती है, 1998 से. एक स्विटजरलैंड के टूरिस्ट ने रेस्टोरेंट के बाहर बच्चे को देखा. जो जोर-जोर से चीख रहा था, 'मैं भी किडनैप हुआ हूं. मैं फैमालिकाओ से हूं और कोई मुझे नहीं ढूंढ रहा.'
हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें इस केस में पर्यटक की इन बातों से कोई मदद नहीं मिलने वाली. यहां पुलिस रुई पेड्रो टेक्सेरा मेंडोंका के केस की बात कर रही थी. जो 1998 में 11 साल की उम्र में पुर्तगाल से लापता हुआ. वो आखिरी बार अपनी मां के दफ्तर में देखा गया था. वो साइकिल चलाते हुए अपनी मां के पास आया था. उसने अपने 22 साल के दोस्त अफोनसो डियास से मिलने के लिए इजाजत मांगी. लेकिन उसकी मां ने इससे मना कर दिया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, रुई को उसकी मां ने कहा कि वो उनके दफ्तर के बाहर ही खेले. लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें उसके ट्यूशन टीचर का फोन आया. उसने बताया कि आपके बेटे ने शाम 5 बजे की क्लास अटेंड नहीं की है. जब पुलिस को फोन किया गया, तो उन्होंने पूछताछ के लिए रुई के 22 साल के दोस्त डियास को बुलाया. वो तब काफी परेशान दिख रहा था. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो रुई के बारे में कुछ नहीं जानता. लेकिन उसने पुलिस को सलाह दी कि वो देश की सीमाएं बंद कर दे.
अब रुई के माता पिता को उनके बेटे की 22 साल के लड़के साथ जिस दोस्ती पर शक था, वो और गहराने लगा. वो इस दोस्ती को जितना अजीब समझते थे. ये उससे भी ज्यादा अजीब निकली. मामले में एक नया मोड़ तब आया जब वेश्या का काम करने वाली एक महिला की एंट्री हुई. उसका नाम एलसिना डियास था. उसने पुलिस को बताया कि अफोनसो कथित तौर पर रुई को उसके घर लाया था. इसी दिन वो लापता हुआ. वो बच्चे के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बदले पैसा देने की कोशिश कर रहा था. तब रुई रो रहा था. एलसिना ने कहा कि उसने रुई को चुप कराया और पूछा कि क्या उसकी मां जानती है कि वो कहां है.
जब खोज करने के लिए रुई की तस्वीरें जारी की गईं, तो लगभग सभी उसे जान गए थे. अप्रैल 1998 में डिज्नीलैंड पैरिस जाने वाले कई पर्यटक सामने आए. उन्होंने इस जगह की कुछ तस्वीरें ली थीं, जिनमें रुई अधेड़ उम्र के एक अज्ञात शख्स के साथ दिखा था. ये तस्वीरें अधिकारियों को दे दी गईं. पुर्तगाल की पुलिस इस अधेड़ उम्र के शख्स की पहचान नहीं कर पाई. फिर वक्त बीतता गया और रुई नहीं मिला. 2011 में अदालत में एलसिना ने अफोनसो की पहचान कर ली. उसने कहा कि यही शख्स रुई को उसके घर लाया था.
अब पुलिस ने अफोनसो को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन 2012 का ट्रायल खत्म होते ही उसे सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया. हालांकि एक अन्य मामले में उसे 2014 में 3.5 साल की जेल हुई. उसे 2017 में रिहा किया गया. अब भी उसका यही कहना है कि उसे नहीं पता रुई पेड्रो के साथ क्या हुआ है. हालांकि बाद में इंटरनेशनल पुलिस के ऑपरेशन कैथेड्रल कोड नाम वाले ऑपरेशन में बड़े खुलासे हुए. इंटरनेशनल चाइल्ड पोर्नोग्राफी रिंग 'द वंडरलैंड क्लब' के कई सदस्य गिरफ्तार हुए. इन्होंने कुछ वीडियो भी दिए. ये यौन शोषण और यातना दिए जाने के वो वीडियो थे, जिन्हें डार्क वेब पर अपलोड किया गया था.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.