आज भी जिंदा हैं इरफान, घर में आने वाला कोई नहीं मानता कि वो नहीं रहे: पत्नी सुतपा सिकदर
AajTak
सुतपा सिकदर ने कहा, ''वो किसी खुशबू की तरह हैं. वो मेरे घर में वो उड़ते रहते हैं. मेरे घर में वो आज भी जिन्दा हैं, और मेरे घर में जो भी आता है उसे यह महसूस नहीं होता कि वो अब नहीं रहे.''
अपने जीवनसाथी और दोस्त को खो देना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. आप उनके जाने के बाद उनकी यादों को संजो कर रखना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इरफान खान की पत्नी सुतपा सिकदर कर रही हैं. इरफान के निधन को एक साल बीत चुका है और सुतपा ने उनके जाने के बारे में बात की है. अपने नए इंटरव्यू में सुतपा ने बताया कि कैसे वह इरफान की यादों और खुशबू को संभाल रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए दुखी है, जो अपने बाबा के जाने के बाद से शोक में हैं. ''मेरे घर में आज भी उनकी खुशबू बनकर हैं मौजूद''More Related News
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.