आंख देखते-देखते डॉक्टर गलत तरीके से छूने लगा, टेलर ने भी की गंदी हरकत; Neena Gupta ने अब सुनाई दास्तां
Zee News
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अब सालों बाद अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'सच कहूं तो' में अपनी जिंदगी के कई राज खोलें हैं. उन्होंने कई डार्क सीक्रेट भी फैंस के साथ साझा किए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी हर राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े किसी भी राज को राज नहीं रहने दिया. एक्ट्रेस इस उम्र में भी अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. नीना बेफिक्र होकर लोगों के सामने अपने जीवन के कड़वे किस्से सुनाती हैं. एक बार उन्होंने अपनी लाइफ का डांर्क सीक्रेट लोगों के साथ साझा किया है. उन्होंने अपने बचपन की दर्द भरी कहानी अपने फैंस के साथ साझा की है.
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अब सालों बाद अपनी ऑटोबायॉग्रफी 'सच कहूं तो' में बताया कि वो एक ऑप्टिशियन के पास आंख दिखाने गई थीं. उनके साथ उनका भाई था, जिसे बाहर इंतजार करने के लिए कहा गया. वो आगे लिखती हैं, 'डॉक्टर ने मेरी आंख की जांच शुरू की और वो धीरे-धीरे नीचे छूने लगा, वो हिस्से जिनका आंखों से कोई लेना-देना भी नहीं था. जब ये हो रहा था तो मैं बहुत डर गई थी और घर पर रहकर घृणा महसूस कर रही थी.'