
'अवतार 2' में जेम्स कैमरन ने ऐसी क्या तकनीक लगाई कि खर्च हुए 350 मिलियन डॉलर? देखें तस्वीरें
AajTak
जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार 2' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. सिर्फ भारत से ही 3 दिन में 135 करोड़ रुपये के करीब कमा चुकी ये फिल्म, दुनिया भर में जमकर कमाई कर रही है. फिल्म का रिपोर्टेड बजट 350 मिलियन डॉलर से 400 मिलियन डॉलर के बीच है. लोग पूछ रहे हैं कि कैमरन ने ऐसा क्या किया है कि फिल्म का बजट इतना ज्यादा है? आइए इन तस्वीरों से बताते हैं...
More Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.