अलीगढ़ में डबल मर्डर: ज्वैलर्स की पत्नी और बेटे की चाकुओं से गोदकर हत्या
AajTak
अलीगढ़ में एक महिला और उसके 8 साल के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. महिला के पति ने अपनी साली और उसके होने वाले पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी को 45 लाख रुपये के लिए मारा गया.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में गुरुवार शाम सर्राफा कारोबारी ललित वर्मा की पत्नी शिखा और उनके आठ साल के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना के समय शिखा वर्मा और बेटा गिरवांशु घर पर अकेले थे. बताया जा रहा है कि हत्यारे बेरहमी से कत्ल कर पैदल आराम निकल गए, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. पीड़ित ललित वर्मा ने अपनी छोटी साली से चल रहे विवाद में हत्या का अंदेशा जताते हुए उसके और साली के होने वाले पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.
ललित का कहना है कि उसकी पत्नी को उसके पिता के फंड के 45 लाख रुपये के लिए मौत के घाट उतारा गया है. शिखा के पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और उनकी तीन बेटियां थी. ड्यूटी के दौरान उनकी मौत होई थी. तीन बेटियां होने की वजह से किसी एक को सरकारी नौकरी मिलनी थी. साथ ही उनके फंड के 45 लाख रुपये भी तीनों बहनों को मिलने थे.
परिवार में यह सलाह बनीं कि दो बहनें 45 लाख रुपये आपस में बांटेगीं. एक बहन पिता की जगह सरकारी नौकरी लेगी. लेकिन शिखा की सबसे छोटी बहन अंजली को ये मंजूर नहीं था. उसे सरकारी नौकरी और 45 लाख रुपये दोनों ही चाहिए थे.
तीनों बहनों के बीच फंड का बंटवारे और सरकारी नौकरी से जुड़ा मामला कोर्ट में चला गया था. ललित को आशंका है कि इन्हीं सब विवादों के चलते शिखा और उसके बेटे की हत्या हुई है. अंजली और उसके होने वाले पति सोमेश चौहान के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि ललित ने शिखा की सगी बहन अंजली और उसके होने वाले पति सोमेश से विवाद होना बताया. एसएसपी ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. जल्द ही कातिलों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'