
अलाना पांडे की शादी में शाहरुख के गाने पर जमकर नाचे अहान, किंग खान ने ऐसे किया रिएक्ट
Zee News
अलाना पांडे की शादी में कजिन अहान पांडे ने शाहरुख खान के सामने उनके गाने पर जमकर डांस किया. अहान के डांस का यह वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. डांस को देखकर पास खड़े किंग खान ने भी अपना रिएक्शन दिया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने बीते दिन अपने लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्री के साथ शादी की. उनकी शादी में घरवालों समेत शाहरुख खान और गौरी खान जैसे कई बड़े सितारे भी शामिल हुए. कजिन की शादी में अनन्या और चंकी पांडे के साथ भाई अहान पांडे भी झूमते हुए नजर आए. बता दें कि अहान ने शादी में शाहरुख खान के एक गाने पर जमकर डांस किया. डांस को देखकर पास खड़े किंग खान ने भी अपना रिएक्शन दिया. Ahaan Panday & Karan Mehta perform on the song 'I'm the best' infront of the Man himself
शाहरुख के गाने पर झूमे अहान वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान अहान ने अपने डांस परफॉर्मेंस से कजिन अलाना की शादी में चार चांद लगाए. खास बात ये है कि उन्होंने शाहरुख खान के सामने उनकी फिल्म के एक गाने पर जमकर डांस किया. उनका ये डांस देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. साथ ही इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.