अर्थशास्त्र में महत्वपूर्ण खोज के लिए तीन इकोनॉमिस्ट को मिला पुरुस्कार, जानिए कौन हैं
AajTak
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों को अल्फ्रेड नोबेल की याद में स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार 2024 प्रदान किया है. पुरस्कार पाने वालों में कैम्ब्रिज, यूएसए में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से डेरॉन ऐसमोग्लू और साइमन जॉनसन और शिकागो विश्वविद्यालय, IL, USA से जेम्स ए. रॉबिन्सन शामिल हैं.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 2024 के अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की है, जो डारोन ऐसमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन को प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें इस शोध के लिए मिला है, जिसमें उन्होंने संस्थानों के गठन और उनके समाज की खुशहाली पर पड़ने वाले प्रभावों को समझाया है. इस घोषणा ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में गहरी चर्चाओं को जन्म दिया है, जहां इनके महत्वपूर्ण योगदान की व्यापक सराहना की जा रही है.
इन्हें इस अभूतपूर्व शोध के लिए सम्मानित किया गया है कि कैसे संस्थान किसी राष्ट्र की समृद्धि को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनका काम इस बात को दर्शाता है कि सामाजिक संस्थाएं किसी राष्ट्र के आर्थिक विकास और दीर्घकालिक विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. संस्थानों का गठन कैसे होता है और उनका क्या प्रभाव होता है, इसका अध्ययन करके पुरस्कार विजेताओं के निष्कर्ष विकास और समृद्धि के लिए आवश्यक परिस्थितियों के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान करते हैं. इस रिसर्च से भी सामने आया है कि कुछ देश विकसित और कुछ देश विकासशील क्यों है.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने पुरस्कार प्रदान करते हुए बताया कि कैसे ऐसमोग्लू, जॉनसन और रॉबिन्सन का काम हमें किसी देश की समृद्धि और व्यापक वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के लिए अच्छी तरह से काम करने वाली संस्थाओं के मौलिक महत्व को समझने में मदद करता है. आर्थिक विज्ञान में पुरस्कार के लिए समिति के अध्यक्ष जैकब स्वेन्सन कहते हैं, "देशों के बीच आय में भारी अंतर को कम करना हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है. पुरस्कार विजेताओं ने इसे हासिल करने के लिए सामाजिक संस्थाओं के महत्व को प्रदर्शित किया है."
कौन हैं तीनों इकोनॉमिस्ट?
डारोन ऐसमोग्लू, तुर्की-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं जिनका मूल संबंध अर्मेनिया से है. वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एलिजाबेथ और जेम्स किलियन प्रोफेसर के रूप में अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं. 1993 से MIT से जुड़े ऐसमोग्लू ने अपने शोध में राजनीतिक और आर्थिक संस्थाओं के प्रभावों को गहराई से समझने का प्रयास किया है. उनके शोध में यह दिखाया गया है कि संस्थाएं किस तरह विकास और समृद्धि को प्रभावित करती हैं. साथ ही, साइमन जॉनसन और जेम्स ए. रॉबिन्सन भी प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री हैं, जिन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था की जटिलताओं को समझने में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
बता दें कि इस पुरस्कार को आधिकारिक तौर पर अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार नाम दिया गया है, जिसके तहत 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन का पुरस्कार दिया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन थे?
आपने ट्रैफिक जाम का सामना तो जरूर किया होगा, लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इसी ट्रैफिक से बिजली बनाई जा सकती है? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सिर्फ एक कल्पना नहीं, बल्कि सच्चाई है.इस्तांबुल की सड़कों पर इस तकनीक को अपनाकर गाड़ियों से पैदा होने वाली हवा का इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जा रहा है. इस इनोवेशन ने न केवल दुनिया भर में लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसके फैन हो गए हैं.
Kia Syros Features: किआ इंडिया ने सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में अपनी दूसरी कार के तौर पर Kia Syros को पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी में कई ऐसे सेग्मेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं जो इसे बाकियों से अलग बनाते हैं. इसमें ADAS लेवल-2 सेफ्टी के साथ इसमें 16 ऑटोनॉमस फीचर्स दिए जा रहे हैं.
CBSE 10th Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 2025 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मार्किंग स्कीम समझना जरूरी है ताकि वे एक प्रभावी स्टडी प्लान तैयार कर सकें. 10वीं कक्षा की इंग्लिश पेपर की मार्किंग स्कीम में तीन खंड शामिल हैं: रीडिंग, लेखन और व्याकरण, और साहित्य.
अगर आपको जीवन में छोटी-छोटी चीजों के लिए भी बहुत संघर्ष करना पड़ता हो तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं क्या उपाय करें. शुक्रवार के दिन पूरे घर की अच्छे से सफाई करें, मंदिर में सुगंधित धूप जलाएं, मां लक्ष्मी का पूजन करें, लाल पुष्प अर्पित करें, खीर का भोग लगाएं, घी का दीपक जलाकर आरती करें, 11 गरीबों को खीर का प्रसाद बांटें.