
अरिजीत सिंह ने लंदन में एड शीरन के साथ किया परफॉर्म, शो को बताया 'परफेक्ट मोमेंट'
AajTak
लंदन में अरिजीत ने इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन एड शीरन के साथ परफॉर्म करके फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिया. म्यूजिक के ये दो बड़े नाम एक स्पेशल कॉन्सर्ट के लिए मंच पर एकसाथ नजर आए और इस मोमेंट ने जनता की एक्साइटमेंट को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है.
इंडियन सिंगर अरिजीत सिंह के फैन्स का दिल पिछले महीने थोड़ा सा जरूर चटका था, जब उन्होंने अपना यूके कॉन्सर्ट टाल दिया था. मगर अरिजीत ने फाइनली संडे को लंदन में परफॉर्म किया और फैन्स के लिए उनके शो में एक बहुत बड़ा सरप्राइज भी नजर आया.
लंदन में अरिजीत ने इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन एड शीरन के साथ परफॉर्म करके फैन्स को तगड़ा सरप्राइज दिया. म्यूजिक के ये दो बड़े नाम एक स्पेशल कॉन्सर्ट के लिए मंच पर एकसाथ नजर आए और इस मोमेंट ने जनता की एक्साइटमेंट को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है.
अरिजीत का 'परफेक्ट मोमेंट' अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अरिजीत ने लंदन कॉन्सर्ट की फोटोज शेयर कीं जिनमें उनके साथ एड शीरन भी स्टेज पर उनके साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. एड यूके के ही रहने वाले हैं और ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा पॉपुलर पॉप स्टार्स में से एक हैं.
फोटोज शेयर करते हुए अरिजीत ने लिखा, 'लंदन,बीती रात इस शानदार तरीके से पहुंचने के लिए शुक्रिया. प्यार और आभार.' अपनी पोस्ट में अरिजीत ने फोटोग्राफर को इस 'परफेक्ट मोमेंट' के लिए भी शुक्रिया कहा.
जैसे ही अरिजीत ने फोटोज शेयर कीं, वैसे ही देसी जनता की एक्साइटमेंट उनके कमेन्ट बॉक्स में उमड़ने लगी. एक यूजर ने लिखा, 'हमारे लिए अबतक का सबसे बेस्ट कोलेबोरेशन, अब हम चैन से मर सकते हैं.' अरिजीत की पोस्ट पर एक और यूजर ने कमेंट किया, 'इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, क्या कोलेबोरेशन है अरिजीत दादा.'
इंडिया और इंडियन आर्टिस्ट्स से एड शीरन का प्यार इसी साल मार्च में ब्रिटिश सिंगर और गीतकार एड-शीरन ने मुंबई में एक कॉन्सर्ट किया था जिसने उनके इंडियन फैन्स में जबरदस्त माहौल बना दिया था. उन्होंने महालक्ष्मी रेस कोर्स ग्राउंड्स में परफॉर्म किया था. ये कॉन्सर्ट उनके एशिया एंड यूरोप टूर 2024 का हिस्सा था. ये इंडिया में एड का तीसरा कॉन्सर्ट भी था, उन्होंने यहां आखिरी बार 2017 में परफॉर्म किया था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.