![अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani कैसे रहती हैं इतनी फिट? आप भी जानें उनसे टिप्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/31/911576-arbaaz-khan.jpg)
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani कैसे रहती हैं इतनी फिट? आप भी जानें उनसे टिप्स
Zee News
Giorgia Andriani Fitness Tips: आखिर वो ऐसा क्या करती हैं जिससे खुद को इतना फिट रख पाती हैं? एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिजीक के पीछे के 5 सीक्रेट्स शेयर किए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Girlfriend Giorgia) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. जॉर्जिया (Girlfriend Giorgia) एक मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. ग्लैमर की दुनिया में फिटनेस हमेशा ही काफी चीज रही है. जॉर्जिया (Girlfriend Giorgia) ने अपने रूटीन वर्कआउट और टाइट शेड्यूल की मदद से हमेशा ही खुद को काफी फिट रखा है. लेकिन आखिर वो ऐसा क्या करती हैं जिससे खुद को इतना फिट रख पाती हैं? एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिजीक के पीछे के 5 सीक्रेट्स शेयर किए हैं. इंटेंस कार्डियो वर्कआउट जॉर्जिया (Girlfriend Giorgia) सुबह जल्दी उठना पसंद करती है और फिर साइकिल चलाना, दौड़ना जैसे तेज कार्डियो वर्कआउट करती हैं. कार्डियो वर्कआउट न सिर्फ आपके शरीर से अतिरिक्त कैलोरीज को बर्न करके बॉडी फैट को कम करता है बल्कि ये आपके फिगर को मेनटेन करने में एक अहम भूमिका निभाता है.More Related News