
अयोध्या में होटल बुकिंग का टूटा रिकॉर्ड! 22 जनवरी को एक रूम का किराया 1 लाख रुपये
AajTak
Hotels in Ayodhya: 22 जनवरी से पहले होटल में ठहरने के लिए बुकिंग में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण होटल का किराया रिकॉर्ड तोड़ रहा है. यहां एक लग्जरी होटल के कमरे का किराया 1 लाख रुपये तक पहुंच चुका है.
राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है. ऐसे में वहां जाने के लिए यात्रियों की संख्या हर दिन बढ़ रही है, जिस कारण अचानक से वहां पर होटल के कमरों (Hotels in Ayodhya) से लेकर फूड और किराये के दाम बढ़ चुके हैं. अयोध्या में होटल के कमरों की कीमत (Ayodhya Hotels Room Price) तो आसमान छू रही हैं.
राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से करीब 2 सप्ताह पहले अयोध्या में होटल की बुकिंग (Hotel Room Booking) 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है. यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अबतक के हाई रेट पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ है. कुछ लग्जरी कमरों का किराया (Luxury Room in Ayodhya) 1 लाख रुपये तक हो चुकी है. खास बात यह है कि इतना ज्यादा किराये में बढ़ोतरी होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है.
22 जनवरी को इतने लोगों के पहुंचने की उम्मीद अनुमान पर गौर करें तो राम मंदिर के अभिषेक के दिन देशभर से करीब 3 से 5 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. अब तक अयोध्या के अधिकांश होटल (Hotels in Ayodhya) पहले से ही भरे हुए हैं और जिन होटलों में इन तारीख के लिए कमरे उपलब्ध हैं, उनके किराये में काफी बढ़ोतरी हुई है.
इतना है होटल के एक कमरे का किराया बिजनेस टुडे के मुताबिक, 22 जनवरी को सिगनेट कलेक्शन होटल (Cygnett Collection Hotel) के एक कमरे का किराया (Ayodhya Hotels Room Rent) 70,240 रुपये है. वहीं पिछले साल जनवरी में इस कमरे की कीमत 16,800 रुपये थी यानी कि इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, द रामायण होटल (The Ramayan Hotel)में एक कमरा 40,000 रुपये प्रति दिन पर मिल रहा है. वहीं जनवरी 2023 में इसका किराया 14,900 रुपये थी. होटल अयोध्या पैलेस (Hotel Ayodhya Palace) 18,221 रुपये में एक कमरा दे रहा है, जनवरी 2023 में इसका किराया पांच गुना कम था. जनवरी 2023 में इस होटल में एक कमरे का किराया 3,722 रुपये प्रति दिन था.
1 लाख में एक कमरे की बुकिंग वहीं हाल ही में खुले पार्क इन रेडिसन (Park Inn Radisson) में सबसे आलीशान कमरा (Most Luxurious Room Rent) एक लाख रुपये में बुक किया गया है. होटल पार्क इन बाय रेडिसन के वैभव कुलकर्णी ने बताया कि होटल पहले ही बुक हो चुका है, लेकिन अभी भारी भीड़ आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि यहां होटल के कमरे का किराया 7,500 रुपये प्रति दिन से शुरू है.
यहां 10 हजार रुपये में होटल के एक कमरे की कीमत बिजनेस टुडे के मुताबिक, रामायण होटल में 20 से 23 जनवरी तक होटल पहले ही बुक हो चुके हैं. फरवरी और मार्च में भी 80 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. यहां होटल के एक कमरे का किराया 10,000 से शुरू होकर 25000 तक है और आने वाले दिनों में यह और महंगी हो सकती हैं.

साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.