अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर 6 गोलियां दागने वाले शख्स को 41 साल बाद कोर्ट ने किया रिहा
AajTak
जॉन हिंकले ने एक फिल्म देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद प्लानिंग के तहत वाशिंगटन डीसी में कड़ी सुरक्षा के बीच हिंकले ने रीगन पर छह गोलियां चलाई थी.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को 1981 में गोली मारने के आरोपी जॉन हिंकले को 41 साल बाद कोर्ट ने रिहा कर दिया है. यू.एस. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज पॉल एल. फ्रीडमैन ने सितंबर में कहा था कि वे 15 जून को हिंकले को सभी प्रतिबंधों से मुक्त कर देंगे. बुधवार को वाशिंगटन में फ्रीडमैन ने लगभग एक घंटे तक चली सुनवाई में कहा कि हिंकले का व्यवहार लगातार अच्छा रहा है. उसकी जांच की गई है, उसने हर टेस्ट को पास किया है. अब वह खुद या फिर दूसरों के लिए खतरा नहीं है.
फ्रीडमैन ने कहा कि रविवार को हिंकले 67 साल के हो गए थे. रीगन को गोली मारने के बाद हिंकले मानसिक रूप से काफी परेशान थे लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गए. 1985 के बाद से हिंकले में मानसिक बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं.
घटना के दौरान हिंकले के मानसिक रूप से बीमार होने के चलते कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना. हिंकले को पिछले साल जमानत मिली थी और तब से वे वर्जिनिया में रह रहे हैं. साल 2000 हिंकले ने जज की मंजूरी के बाद विलियम्सबर्ग, वर्जीनिया में अपने माता-पिता के घर आना-जाना शुरू कर दिया था. 2008 में उनके पिता की मृत्यु हो गई. इसके आठ साल बाद 2016 में उन्हें अपनी मां के साथ पूरे समय रहने की अनुमति दी गई थी.
राष्ट्रपति रीगन के सीने में लगी थी एक गोली
30 मार्च 1981 को वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति रीगन अपनी कार में बैठने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक वहां पहुंचकर हिंकले ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उसने कुल छह गोलियां चलाई थी. इनमें से पांच गोली रीगन को नहीं लगी. एक आखिरी गोली उनकी बुलेटप्रूफ कार के शीशे से टकराने के बाद उनके सीने में लगी थी. घटना के बाद रीगन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया था. कुछ दिनों के इलाज के बाद रीगन स्वस्थ्य हो गए थे. 5 जून 2004 को उनका निधन हुआ था. घटना में रीगन के प्रेस सचिव जेम्स ब्रैडी, सीक्रेट सर्विस एजेंट टिमोथी मैकार्थी और वाशिंगटन के पुलिस अधिकारी थॉमस डेलहंटी घायल हो गए थे.
वकील ने कहा- हिंकले ने सुधार के लिए कड़ी मेहनत की
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.