अमेरिका के टॉप कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची हुए संक्रमित
AajTak
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, एंथनी फाउची कोविड -19 से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, फाउची ने घर से काम करना जारी रखा है. रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह संक्रमित पाए गए.
अमेरिका के टॉप कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची कोरोना संक्रमित हो गए हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 81 वर्षीय फाउची ने कोरोना वैक्सीन के दो बूस्टर डोज भी लिए थे, बावजूद वह कोरोना संक्रिमत हो गए. उन्हें कोविड के हल्के लक्ष्ण हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि फाउची हाल के समय में राष्ट्रपति जो बाइडन या किसी अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के संपर्क में नहीं रहे हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट में हुई जानकारी फाउची के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए हुई. बयान के अनुसार, वह फिलहाल स्वास्थ्य दिशानिर्देशों और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन कर रहे हैं. कोरोना नेगेटिव होने के बाद वह फिर काम पर लौटेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के समय कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य रहे फाउची राष्ट्रपति बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के प्रमुख सदस्य थे.
इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव जेवियर बेसेरा कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. यह दूसरी बार था जब बेसेरा कोरोना संक्रमित हुए थे.
दिल्ली में बुधवार को 1 हजार से ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को यहां कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. बुधवार को कोरोना के 1375 केस दर्ज किए गए. मंगलवार को 1118 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. अब दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 3643 हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 909 लोग रिकवर हुए. बुधवार को दिल्ली में 19,622 कोरोना टेस्ट किए गए.
महाराष्ट्र में भी बढ़े केस महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राज्य में बुधवार को 4024 नए मामले सामने आए. जबकि 2 लोगों की मौत हो गई. मुंबई की बात करें तो यहां 2,293 केस आए.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.