अमेरिका की वजह से भारतीय बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का... मारुति-टाइटन के शेयर फिसले
AajTak
भारतीय बाजार में आज तेज गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी शेयर बाजार है. जहां पिछले चार दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी है. अमेरिकी बाजार का माहौला महंगाई दर ने बिगाड़ दिया है.
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज गिरावट गहराता जा रहा है. इस बीच चौथी तिमाही के रिजल्ट का आगाज भी हो गया है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का आज रिजल्ट आने वाला है. दरअसल, गुरुवार को ईद की वजह से शेयर बाजार बंद था, लेकिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बाजार खुला, और फिर लाल निशाने गहराने लगा.
दरअसल, कमजोर ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार में भी दबाव देखने को मिल रहा है, शुक्रवार को कारोबार के दौरान निफ्टी 200 अंक से ज्यादा फिसल गया, दोपहर 2.20 बजे निफ्टी 200 अंक गिरकर 22553 पर कारोबार कर रहा था, वहीं Sensex कारोबार के दौरान 700 अंक ज्यादा फिसल गए. हालंकि इस गिरावट के बीच भी मिडकैप और स्मॉल कैप हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
दरअसल, भारतीय बाजार में आज तेज गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी शेयर बाजार है. जहां पिछले चार दिन से गिरावट का सिलसिला जारी है. अमेरिका में महंगाई का जो आंकड़ा आया है, वह अनुमान से ज्यादा रहा है. जिसके बाद अमेरिकी मार्केट में गिरावट तेज हो गई है.
अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
बता दें, 10 अप्रैल को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में अमेरिकी हेडलाइन इंफ्लेशन पिछले महीने के 3.2 प्रतिशत के मुकाबले सालाना 3.5 फीसदी हो गई. इस उछाल ने निकट भविष्य में ब्याज दरों में कटौती की संभावना को खारिज कर दिया. इसके अलावा, इस वर्ष दरों में कटौती होगी, इस पर भी संदेह होने लगा है. अमेरिका में महंगाई का यह डेटा जारी होने के बाद अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि हुई, जबकि शेयर बाजार में गिरावट आई.
वहीं जनवरी में महंगाई दर 3.1 प्रतिशत और फरवरी में 3.2 फीसदी थी. ऐसे में फेडरल रिजर्व की दर में कटौती होने की उम्मीद बहुत कम हो चुकी है. जिससे बाजार में बिकवाली का माहौल है, और इससे ग्लोबल बाजारों पर असर हो रहा है.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'