
अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म कौन सी है? जानिए क्या है सही जवाब
Zee News
सोशल मीडिया पर चारों तरफ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) द्वारा किए गए काम की तारीफ हो रही है.
नई दिल्ली: वीडियो स्ट्रीमिंग पोर्टल 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर यूं तो देखने के लिए बेहिसाब फिल्में हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म कौन सी है? अगस्त के महीने में स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' ने इस पोर्टल पर सभी फिल्मों द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra) स्टारर फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को पब्लिक और क्रिटिक्स का बेशुमार प्यार मिला है. देश के लिए शहीद हो गए कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की जिंदगी की दास्तान सुनाती इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने OTT पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. सबसे ज्यादा देखी गई शेरशाह रिलीज के बाद से लेकर अभी तक इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इतना ही नहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर यह भारत में अभी तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. पहले दो हफ्तों में 'शेरशाह' (Shershaah) को 4100 से अधिक भारतीय लोगों ने देखा है. शहरों के साथ-साथ दुनिया भर के 210 देशों और क्षेत्रों में इसे स्ट्रीम किया गया है.More Related News