अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में किया NIA ऑफिस का उद्घाटन, CM बघेल बोले- जल्द खत्म होगा नक्सलवाद
AajTak
छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NIA ऑफिस का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एनआईए कार्यालय खुलने से अपराधों पर लगाम लगेगी, इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश से जल्द नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म होगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ऑफिस का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने में सफल होंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और एनआईए के महानिदेशक भी समारोह में शामिल रहे.
NIA रायपुर शाखा कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल सीएम बघेल ने कहा कि कई घटनाओं में हमारे जवान शहीद हुए, जनहानि हुई है. आज नक्सलवाद पर बहुत हद तक लगाम है. इसके लिए छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां धन्यवाद की पात्र हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हम छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने में सफल होंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, NIA कार्यालय खुलने से अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी. मैं इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री को धन्यवाद देता हूं. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पोला त्योहार की प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हम यहां से वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने में जरूर सफल होंगे.
बता दें कि एनआईए का ऑफिस नया रायपुर के सेक्टर 24 में बनाया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और NIA के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी मौजूद रहे.
जून 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ भी अपने पक्ष में कर लिया था. इस बगावत ने शिवसेना को दो धड़ों में बांट दिया, लेकिन इस चुनाव में शिंदे ने साबित कर दिया कि राज्य की जनता उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र में जहां एक बार फिर महायुति की सरकार बनेगी तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में INDIA ब्लॉक सरकार बनाने जा रहा है. पर्थ टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय हो चुकी है, लेकिन सबसे शानदार प्रदर्शन बीजेपी का रहा है. बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. अब सवाल ये है कि सीएम कौन बनेगा? क्योंकि बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है, तो क्या देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या फिर एकनाथ शिंदे को ही फिर से सीएम की कुर्सी मिलेगी? देखें मुंबई मेट्रो.