
अमिताभ बच्चन के फैन ने तोड़ी सिक्योरिटी, पांव से लिपटकर बहाए आंसू
Zee News
अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में उन्हें घर जलसा के बाहर लगातार फैंस की कतार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में एक बेहद इमोशनल करने वाली एक पोस्ट उन्होंने लिखी है.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन यानी बॉलीवुड के शंहशाह यानी की सबके चहेते बिग बी. उनकी फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके अलग-अलग तीन पीढ़ियों में कई चाहने वाले हैं. ऐसे में उनकी एक झलक के लिए दीवाने लोग हर रविवार जलसा के बाहर बेसब्री से उनका इंतजार करते हैं. ऐसा ही कुछ इस रविवार को भी हुआ.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में हाल ही में इस पूरी घटना को बताया. अमिताभ ने लिखा कि ये छोटा सा लड़का इंदौर से आया था जिसने 4 साल की उम्र में डॉन देखी थी और फिर वहीं ठहर गया. मेरे डायलॉग, मेरी लाइन्स और मुझसे मिलने की एक लंबे समय से तमन्ना थी. उसकी ये ख्वाहिश आंसू बनकर छलक रही थी. उसने खुद को मेरे पांव में झुका दिया. जो मुझे पसंद नहीं ...लेकिन.