![अभी से Ananya Panday ने शादी के लहंगे के लिए फिक्स किया मशहूर डिजाइनर, कहा- पहनूंगी तो इसका ही](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/19/787631-ananya.jpg)
अभी से Ananya Panday ने शादी के लहंगे के लिए फिक्स किया मशहूर डिजाइनर, कहा- पहनूंगी तो इसका ही
Zee News
अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपनी शादी के लहंगे के लिए डिजाइनर सेट कर लिया है. उन्होंने शादी का कलर भी अभी से फिक्स कर लिया है.
नई दिल्ली: अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड की बबली गर्ल हैं और अभी काफी यंग भी है. वैसे अनन्या पांडे ने अपनी शादी की तैयारी करनी शुरू कर दी है. उन्होंने तो अपने लहंगे के लिए डिजाइनर भी तैय कर लिया है. हैरान हो गए, अरे हम सच कह रहे हैं. अनन्या पांडे ने अभी शादी करने का फैसला नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अपने लहंगे के लिए डिजाइनर पसंद कर लिया है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये डिजाइनर कौन है तो बता दें, ये बॉवीवुड के मशहूर डिजाइनर हैं. हम बात कर रहे हैं मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की. जी हां, अनन्या (Ananya Panday) ने साफ कह दिया है कि वो अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा ही पहनेंगी. यहां तक की उन्होंने लहंगे का रंग भी तय कर लिय है. अनन्या पांडे ने करीना कपूर के चैट शो 'What Women Want' में बताया था कि वे कैसा लहंगा पहनना चाहती है. उन्होंने कहा था कि वे मजेंटा कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं और उसके लिए वो काफी एक्सइटेड भी हैं.More Related News